विकास राय
गाजीपुर जनपद के भांवरकोल क्षेत्र के शेरपुर गांव के शहीद संस्मरण परिषद के तत्वावधान में शहीद क्लब मैदान पर चल रही प्रथम स्व0 शिवशंकर राय मेमोरियल ऑल इंडिया बालीवाल प्रतियोगिता के दूसरे दिन भी कई मैच खेले गए।इसके पूर्व देर रात तक चले मैचों में ओ एन जी सी देहरादून ने नादर्न रेलवे को 3-0 से जबकि केरला इलेक्ट़ीसिटी बोर्ड ने सांई हास्टल को 3-1 से हराकर टुर्नामेंन्ट के अगले चक्र में प़वेश किया।जबकि अाज के अन्य मैचों में इंडियन नेवी कोच्ची तथा एन ई आर गोरखपुरहुए मुकाबले में इडियन नेवी ने रेलवे की टीम को 25-21,25-23एवं 25-18 से हराया।एक अन्य मैच में इलेक्ट़ीक बोडॆ केरला ने एस आर एम चेन्नई को 30-25,25-20,25-14 से हराया। दूसरे दिन के खेल का शुभारम्भ पूवॆ आई ए एस अधिकारी भरत राय एवं आयोजन समिति के संरक्षक संजय राय ने खिलाड़ियों परिचय प्राप्त कर किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हार जीत खेल का अहम हिस्सा है।हार से खिलाड़ियों को अगले मैच में अपनी खेल क्षमता पर मंन्थन कर कुछ बेहतर करने की गुंजाईश बनती है।
संजय राय ने कहा कि खेल को खेल की भावना खेला जाना चाहिए।कह कि ग्रामीणों के सहयोग से ही इस भब्य आयोजन का आगाज सम्भव हो सका है।इसमें मेरी भूमिका मात्र एक सहयोगी की है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन की परिकल्पना शहीद क्लब के अध्यक्ष हरिहर राय ने पांच बर्ष पूर्व की थी।उनका यह सपना आज साकार हो गया है।इस मौके पर पूर्व खिलाड़ियों को कार्यक़्रम के संयोजक संजय राय ने की ओर से चन्देश्वरराय,अंगद राय,लाल बहादुर राय,राजेन्द़ राय,अक्षय कुमार राय,हरिहर राय,मृत्यंजयराय पंथजी,मृत्यंजय राय,बिजय शंकर राय,डा0 राधेश्याम राय,शारंन्धर राय,अजय राय आदि खिलीड़ियों को अगबस्त़म एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।इस मौके पर जयप्रकाश राय,डा0 रमेश राय,रमेश राय मुन्ना,कृष्णदेव राय,लल्लन राय समेत हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे।
तारिक आज़मी डेस्क: पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह का गुरुवार को निधन हो गया। वो…
निलोफर बानो डेस्क: इंसान का ज़मीर कितना नीचे गिर सकता है, इसको अब कहना और…
मो0 कुमेल डेस्क: दिल्ली में चुनाव आयोग ने गुरुवार को मतदाता पंजीकरण के लिए फर्जी…
मो0 शरीफ डेस्क: उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों संपन्न हुए उपचुनाव के सम्बन्ध में अब…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी का स्मार्ट नगर निगम खुद को सुपर से भी दो तल्ला…
शफी उस्मानी डेस्क: बिहार में प्रदर्शन कर रहे बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के छात्रों…