Categories: Lakhimpur (Khiri)

बैठक कर हुआ पलिया होली महोत्सव के आयोजन हेतु विचार विमर्श

फ़ारुख हुसैन

 

पलिया कलां खीरी ।

पलिया नगर व्यापार मण्डल- पलिया कला की संपन्न हुई एक आवश्यक व महत्वपूर्ण बैठक में सर्व सम्मति से यह तय किया गया कि विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी पलिया होली महोत्सव-2019 का भव्यतापूर्ण आयोजन पलिया नगर व्यापार मण्डल- पलिया के तत्वाधान में राष्ट्रीय एकता व परस्पर सौहार्द व प्रेम भावना के साथ स्थान श्रीरामलीला मैदान पलिया कला खीरी में दिनांक 22 मार्च 2019 दिन शुक्रवार को समय दोपहर 1:00 से प्रारंभ होकर देर रात्रि तक महोत्सव का आयोजन किया जाये। बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष संतोष शाह मुन्ना व संचालन महामंत्री अमित महाजन ने किया।
बैठक में सर्वसम्मति से लिए गए निर्णय के अनुक्रम में पलिया नगर व्यापार मण्डल द्वारा आगामी दिनांक 22 मार्च 2019 दिन शुक्रवार को परम्परागत पलिया होली महोत्सव- 2019 का आयोजन काफी धूमधाम व भव्यता पूर्वक किया जा रहा है यह जानकारी देते हुए पलिया नगर व्यापार मण्डल के महामंत्री एवं महोत्सव संचालक अमित महाजन ने बताया उक्त महोत्सव में विभिन्न सांस्कृतिक व मनोरंजक कार्यक्रमों को किया जाएगा जिसमें मशहूर जादूगर द्वारा काला जादू मैजिक शो तथा मशहूर टीवी एंकर द्वारा वन मिनट गेम शो सहित बच्चों की प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य से एकल गायन प्रतियोगिता सीनियर वर्ग व जूनियर वर्ग तथा एकल नृत्य प्रतियोगिता सीनियर वर्ग व जूनियर वर्ग सहित म्यूजिकल ग्रुप द्वारा शानदार राष्ट्र प्रेम भावना व सांस्कृतिक भावना से ओत-प्रोत कार्यक्रमों की झलकियां सुंदर व मनमोहक झांकियों के रूप में प्रस्तुत की जाएगी इसके अतिरिक्त प्रोत्साहन के लिऐ शानदार लकी ड्रा, शानदार आतिशबाजी प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रम व अन्य मनोरंजक कार्यक्रम भी होंगे।

इसके अतिरिक्त श्री रामलीला मैदान में आयोजित होने वाले पलिया होली महोत्सव-2019 में विभिन्न स्वादिष्ट व्यंजनों के फूड स्टॉल तथा विभिन्न कंपनियों व व्यापारियों के द्वारा अपने उत्पाद के प्रदर्शन हेतु आकर्षक स्थल एवं गेम स्टाल भी उक्त महोत्सव के आकर्षण का केंद्र होंगे।इसके अतिरिक्त पूरे रामलीला ग्राउंड में पलिया होली महोत्सव स्थल को सुंदर व आकर्षक प्रकाश व्यवस्था से सुसज्जित किया जाएगा महोत्सव में लगने वाले स्टालों की बुकिंग पहले आओ-पहले पाओ की तर्ज पर की जाएगी।श्री महाजन ने सभी व्यापारी बंधुओं व गणमान्य नागरिकों से एवं आम जनमानस से पलिया होली महोत्सव के सफल व भव्य आयोजन हेतु सहयोगात्मक व रचनात्मक सहयोग अर्थात तन- मन और धन से से खुले हाथों से सहयोग करने की अपील की है। पलिया होली महोत्सव संचालक श्री अमित महाजन ने बताया की पलिया होली महोत्सव में नगर व क्षेत्र के नागरिकों एवं बच्चों में छिपी प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य से होने वाली प्रतियोगिताएं जैसे एकल गायन प्रतियोगिता एकल नृत्य प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिभागी अपना आवेदन पत्र साफ-साफ हिंदी भाषा में भरकर व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष श्री विजय नारायण महिंद्रा के प्रतिष्ठान विजय टायर्स निकट श्रीरामलीला मैदान स्टेशन रोड मोबाइल नंबर
9415147324 पर
तथा स्टाल बुकिंग के लिए युवा कोषाध्यक्ष श्री विजेंद्र गर्ग के प्रतिष्ठान जय मां एजेंसीज निकट राधा कृष्ण मंदिर पुराना बाजार पलिया कला मोबाइल नंबर 9454064540 पर बुक करवा सकते हैं।
बैठक के दौरान पलिया नगर व्यापार मंडल के विधानसभा प्रभारी- तहसील अध्यक्ष जसपाल सिंह गोहनिया, अध्यक्ष संतोष शाह मुन्ना,कोषाध्यक्ष श्याम आनन्द, उपाध्यक्ष विजय नारायण महिंद्रा, उपाध्यक्ष अनूप गुप्ता राकेश गुप्ता,फरजंद अली उर्फ बुंदु मियां, मो0 फहीम, रमेश चंद्र गुप्ता, युवा व्यापार मंडल के अध्यक्ष गुरिंदर सिंह वालिया, युवा महामंत्री फिरोज खान,युवा कोषाध्यक्ष विजेंद्र गर्ग कृष्ण कुमार दिवाकर गोपी हेमंत मानक राजकुमार वर्मा राजू राकेश गर्ग पप्पी सुरेंद्र अग्रवाल सोनू इरशाद अली आशीष बंसल राजीव शुक्ला सभासद अमित गुप्ता बड़े सभासद मुकेश गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित रहे।इस बैठक के पश्चात सभी पदाधिकारियों के द्वारा पलिया होली महोत्सव के आयोजन की रूपरेखा भी निर्धारित कर सभी को जिम्मेदारियां वितरित की गई है।तथा श्री रामलीला मैदान पर महोत्सव के आयोजन की तैयारियां तेज कर दी गई है जो कि जोर शोर से चल रही है।

aftab farooqui

Recent Posts

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने किया घोषणा, अब कक्षा 5 और 8 में फेल होने वाले विद्यार्थियों को नहीं किया जायेगा प्रमोट

सबा अंसारी डेस्क: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने 'नो डिटेंशन पॉलिसी' पर सोमवार को फैसला लिया…

12 hours ago