रिपोर्ट : रॉबिन कपूर
फर्रुखाबाद : भाजपा पार्टी के प्रत्याशी घोषित होने के बाद पहली बार फर्रुखाबाद जिले में पहुंचे सांसद मुकेश राजपूत का पार्टी कार्यकर्ता व उनके समर्थकों ने भव्य स्वागत किया। सांसद मुकेश राजपूत अपने दर्जनों मोटरसाइकिल व चार पहिया वाहनों पर सवार सैकड़ों समर्थकों के साथ फर्रुखाबाद पहुंचे ।
भाजपा ने वर्तमान सांसद मुकेश राजपूत को दोबारा टिकट देकर प्रत्याशी घोषित किया है। शहर के विभिन्न चौक चैराहों पर भाजपा कार्यकर्ता उनके स्वागत करने के लिए सुबह से ही जमा थे । उन्होंने सांसद मुकेश राजपूत के जिला जेल चैराहा पर आते ही ढोल-नगाड़ो की थाप पर आतिशबाजी कर फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया। इसके बाद बस अड्डा, चौक चौराहा, आईटीआई चौराह आदि अलग-अलग स्थानों पर भारत माता की जय के नारे के साथ स्वागत किया गया । इस दौरान उन्होंने कहा कि एक बार फिर से चुनाव जीतकर रूके हुए विकास कार्यों को पूरा कराया जाएगा । वहीं प्रसपा के प्रत्याशी को भाजपा सदर विधायक द्वारा जीत का आशीर्वाद दिए जाने के सवाल को मुस्कराते हुए टाल गए सांसद महोदय |
भाजपा ने मंगलवार को जारी सूची में फर्रुखाबाद की सीट से दोबारा सांसद मुकेश राजपूत को प्रत्याशी बनाया है। हालांकि कांग्रेस के पूर्व मंत्री सलमान खुर्शीद और सपा-बसपा गठबंधन की ओर से पूर्व एमएलसी मनोज अग्रवाल से उनकी चुनाव में सीधी टक्कर मानी जा रही है । यहां पर जातीय समीकरण के आधार पर त्रिकोणीय कड़ा मुकाबला होगा। अब यह तो आने वाला चुनाव परिणाम ही तय करेगा कि 2019 में किस प्रत्याशी के सर पर जीत का सेहरा बंधेगा।
शफी उस्मानी डेस्क: एसटीएफ ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हथियार सप्लाई करने वाले एक आरोपी…
आफताब फारुकी डेस्क: महाराष्ट्र में चुनावी जीत के बाद महायुति गठबंधन में शामिल एनसीपी (अजित…
मो0 कुमेल डेस्क: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने…
तारिक खान डेस्क: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सुप्रीमो मायावती ने रविवार को कहा है…
फारुख हुसैन डेस्क: शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव…
आदिल अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद को लेकर हुए…