Categories: International

फ़्रांस में येल्लो वेस्ट का प्रदर्शन, लूटमार, दुकानें आग के हवाले

आफ़ताब फ़ारूक़ी

 फ़्रांस की राजधानी पेरिस में येल्लो वेस्ट संगठन की ओर से 18 हफ़्तों से जारी प्रदर्शन अब काफ़ी हद तक हिंसक हो चला है।
शनिवार को प्रदर्शनकारियों ने मशहूर ब्रांड की दुकानों सहित कई व्यापारिक संस्थानों में लूटमार की और फिर आग लगा दी।
पुरुषों के वस्त्र तैयार करने वाले ब्रांड बोस और मशहूर फ़ोकेट रेस्टोरेंट की खिड़कियों को तोड़ा गया जो येल्लो वेस्ट की ओर से दिसम्बर में होने वाले प्रदर्शनों से ज़्यादा हिंसक था।
प्रदर्शनकारियों ने एक अपार्टमेंट में चल रहे बै।क को भी आग लगा दी जिसके बाद शोले भड़कने लगे। दमकल विभाग ने अपार्टमेंट में फंसे लोगों को बाहर निकाला और आग बुझाई। इस घटना में दमकल विभाग के दो कर्मियों सहित 11 लोग मामूली रूप से घायल हुए।
फ़्रांस के गृह मंत्री क्रिस्टोफ़र कीस्टीनर ने एक ट्वीट में कहा कि आग लगाने वाले न तो प्रदर्शनकारी हैं न केवल लगा दी।
दर्शनकारियों समस्याएं उत्पन्न करने वाले हैं बल्कि हत्यारे हैं।
रिपोर्ट के अनुसार येल्लो वेस्ट के प्रदर्शन में इस समय नया ज़ोर पैदा हो गया जब एक दिन पहले राष्ट्रपति मैकक्रां अपनी पत्नी के साथ इस्की के लिए पहाड़ी इलाक़े पायरनीज़ में पहुंचे थे।
मैकक्रां ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मैं आराम के लिए वहां दो से तीन हफ़्ते गुज़ारने जा रहा हूं और वह लोग मेरे प्यारे हैं।


ज्ञात रहे कि फ़्रांस में पिछले साल नवम्बर महीने में येल्लो वेस्ट आंदोलन शुरु हुआ था और पेट्रोंलियम पदार्थों को महंगा करने पर देश भर में प्रदर्शन हुए थे और नागरिकों की बड़ी संख्या ने इसका साथ दिया था।
रिपोर्ट के अनुसार यह प्रदर्शन इस आंदोलन के लिए एक परीक्षा है क्योंकि लंबे खिंचते प्रदर्शनों में प्रदर्शनकारियों की संख्या में कमी आ रही है। पिछले हफ़्ते देश भर में 28 हज़ार लोगों ने प्रदर्शन किया था जो 17 नवम्बर 2018 के दिन हुए पहले प्रदर्शनों की तुलना में दस गुना कम था।

aftab farooqui

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

1 hour ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

4 hours ago