Categories: Ballia

बलिया:768 शीशी अवैध अपमिश्रीत शराब के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

अंजनी राय

 

बलिया:- पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव व होली त्योहार सकुशल सम्पन्न कराने हेतु अवैध शराब की तस्करी के रोकथाम, अपराधियों व शराब माफियाओं/तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान मे प्रभारी निरीक्षक रसड़ा को अहम सफलता प्राप्त हुयी।
उल्लेखनीय है कि आज दिनांक 16.03.2019 को प्रातः काल 05.10 बजे मुखबीर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक रसड़ा द्वारा गाजीपुर से आ रही एक अल्टो कार वाहन सं0 UP 50 U 4555 को चेकिंग के दौरान सरदासपुर पुलिया पर से 04 शराब तस्करों- *राजू गोस्वामी* पुत्र श्री चन्द गोस्वामी निवासी शिव बिहार कालोनी रेल पार्क शामली थाना मण्डी जनपद शामली, वाहन चालक *राजकुमार यादव* पुत्र जय किशुन यादव ग्राम घुसौटी थाना सुखपुरा बलिया, *अंगद यादव* पुत्र सुरेन्द्र यादव निवासी गोविन्दपुर थाना करिमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर, *सुरेन्द्र कुमार* भारती पुत्र श्रीराम भारती ग्राम घुसौटी थाना सुखपुरा जनपद बलिया को गिरफ्तार किया गया । पकड़े गये अभियुक्त राजू गोस्वामी पुत्र शिवचन्द गोस्वामी के कब्जे से 01 अदद तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा अल्टो कार की डिग्गी तथा सीट पर रखा हुआ कुल 16 पेटीयों में 768 शीशी अवैध अपमिश्रीत शराब बरामद किया गया । बरामद शराब की शीशियो पर पावर हाउस देशी शराब तिब्र मशालेदार व Bombey Special Whisky/ NAINA Premium Whisky लिखा हुआ है, जो उत्तरांचल एवं चण्डीगढ़ मे बेचने हेतु अधिकृत है । पुछ-ताछ के दौरान पकड़े गये अभियुक्त राजू गोस्वामी पुत्र शिवचन्द गोस्वामी उपरोक्त द्वारा बताया गया कि मै करीब 01 वर्ष से बलिया में किराये के मकान मे रहता हूँ तथा हरियाणा चण्डीगढ़ व गैर प्रांत से अपमिश्रीत शराब मंगाकर बलिया व बिहार के शराब माफियाओं को सप्लाई करता हूँ । जिससे हमको अच्छी कमाई होती है । बरामद अल्टो कार मे शराब ले जाकर शराब गाजीपुर बार्डर से ले आकर बलिया के रास्ते बिहार ले जा रहा था । बरामद शराब की कीमत करीब 02 लाख रुपये के आस-पास की है । पकड़े गये अभियुक्तो के विरुद्ध थाना कोतवाली रसड़ा पर 67/19 धारा 272/273/419/420 भादवि व 60/63 आबकारी अधिनीयम तथा अभियुक्त राजू गोस्वामी के विरुद्ध मु0अ0सं0 68/19 धारा 3/25 आर्म्स अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तगण को न्यायालय रवाना किया जा रहा है ।

aftab farooqui

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

3 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

5 hours ago