Categories: UP

युवक की गोली मारकर हत्या

प्रत्युष मिश्रा

अतर्रा। नगर के गांधीनगर मुहल्ले में रहने वाले एक युवक की घर में घुसकर बुधवार की रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। गुरुवार को सुबह घर पहुंचे मित्र ने युवक को मृत अवस्था में पड़ा देखा तो हड़कंप मच गया। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अतर्रा पहुंचाया गया, वहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत से नगर में सनसनी फैल गई। वहीं युवक के माफियाओं से तार जुड़े होने की बात बताई जा रही है। जबकि थाना पुलिस प्रेम-प्रसंग और जमीनी विवाद सहित कई बिंदुओं को लेकर गहनता से जांच करने में जुटी है। मृतक अविवाहित था।

क्षेत्राधिकारी आलोक मिश्रा ने घटना स्थल पर पहुंच कर पड़ताल की। जबकि फारेंसिक टीम प्रभारी रघुराज सिंह एवं रामप्रकाश की टीम ने मौके से साक्ष्यों को एकत्र कर लखनऊ लैब में भेजे जाने की बात कही है।

नगर के रंगियान मोहल्ला गांधीनगर में पिछले तीन माह से नितिन कुशवाहा (32) पुत्र ऋषि कुमार कुशवाहा अपने पुश्तैनी मकान मे रह रहा था। गुरूवार की दोपहर नितिन का एक मित्र उसके घर पहुंचा। वहां नितिन को कमरे में खून से लथपथ पड़ा देखकर हड़बड़ा गया और पड़ोसियों को बताया। दोस्त ने थाना पुलिस को सूचना दी और नितिन को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अतर्रा ले गया। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस बुधवार की रात युवक की गोली मारकर हत्या कर दिये जाने की आशंका ब्यक्त कर रही है। जबकि पड़ोसी बुधवार की रात करीब 10 बजे उसके घर से गोली चलने की आवाज सुनने की बात स्वीकार कर रहे हैं। मृतक के माता पिता दिल्ली में रहकर प्राइवेट नौकरी करते हैं। बड़े भाई जतिन कुशवाहा को सूचना दी गई है। बताया गया कि मृतक तीन महीने पहले दिल्ली से ही अतर्रा लौटा था। पुलिस ने तलाशी के दौरान एक गिफ्ट पैकेट सहित कई संदिग्ध वस्तुएं एवं 315 बोर का बुलेट मौके से प्राप्त किया है। नशे का कुछ सामान भी मिला है।

aftab farooqui

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

17 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

19 hours ago