Categories: UP

खाद्य विभाग की चेकिंग से दुकानदारों में मची अफरा-तफरी

प्रत्युष मिश्रा

अतर्रा। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने गुरुवार को टीम के साथ नगर के किराना की दुकान पर छापामार कार्रवाई कर ओवर डेटेड सामान का नमूना भरा। चेकिंग अभियान से दुकानदारों में मची भगदड़ मच गई। तमाम दुकानदार शटर गिराकर भाग खड़े हुए। वहीं टीम प्रभारी ने सभी दुकानदारों को खाद्य पदार्थ खुले में ना रखने की हिदायत भी दी है।

नगर के चैक बाजार स्थित महाकाल ट्रेडर्स के अनूप कुमार चैरसिया की दुकान पर गुरुवार को जिला मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनोज कुमार जायसवाल , प्रेमपाल सिंह ,सौरभ गुप्ता खाद्य सुरक्षा अधिकारी की टीम ने छापेमारी कार्यवाही की। दुकान के ऊपरी तल पर निष्प्रयोज्य सामग्री रखी देखकर नाराजगी ब्यक्त की साथ ही उन्होने ओवर डेटेड कोकोनट पैकेट व भुना जीरा पैकेट का नमूना भरकर सख्त कार्रवाई के संकेत दिए हैं। खुली धूप में रखी पैकेट बंद खाद्य सामग्री को देखकर नाराजगी व्यक्त की तथा ग्राहकों के जीवन के साथ लापरवाही न बरतने की चेतावनी दी है। इसके बाद बदौसा रोड बस स्टैंड पर स्थित चाय नास्ते तथा मिठाई की दुकानों पर छापा मारा तथा खुले में रखे सामान को नष्ट कराया। तथा हिदायत दी है। जिसकी खबर नगर में आग की तरह फैली दर्जनों दुकानदारों ने शटर गिराकर नौ दो ग्यारह हो गए। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने अभियान आगे भी जारी रखने की बात कही है।

aftab farooqui

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

19 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

21 hours ago