बांदा को विकसिल जिलों की श्रेणी में खड़ा करना चाहता हूं: डीएम
– डायट में आयोजित जनपदीय टीएलएम प्रदर्शनी में बोले जिलाधिकारी हीरालाल
– चुनाव होने तक उनका एक मात्र लक्ष्य: 90 प्रतिशत से अधिक मतदान कराना
प्रदर्शनी के दौरान मौजूद छात्राएं और लघु नाटिका प्रस्तुत करते छात्र-छात्राएं , जिलाधिकारी बांदा स्पीच देते हुये
बांदा। मै चाहता हूं कि बांदा को बंगलौर सरीखा बना दूं। इसके साथ ही बांदा के साथ जो पिछड़ेपन का शब्द लगा है, उसे हटाना है और विकसित जिलों की श्रेणी में खड़ा करना ही उनका मूल्य उद्देश्य है। लोकतंत्र में चुनाव और मतदान के महत्व पर कहा कि अब चुनाव होने तक उनका एक मात्र लक्ष्य 90 प्रतिशत या उससे अधिक मतदान कराना है। यह बातें जिलाधिकारी हीरालाल ने डायट में आयोजित जनपदीय टीएलएम प्रदर्शनी में कहीं। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेशके उप निदेशक राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि शिक्षा संस्कार युक्त होनी चाहिए। मूल्चविहीन शिक्षा का जीवन में कोई अर्थ नहीं है और हम नैतिकता परक शिक्षा का मूल स्तंभ शिक्षक ही है।
प्रदर्शनी में जनपद बांदा में 19 निजी डीएलएड महाविद्यालयों के मुनीम सिंह भारतीय एजुकेशन सेंटर बबेरू, सुकदेव सिंह लवकुश महाविद्यालय बबेरू, रामेश्वर प्रसाद कालेज पचनेही, राजा देवी उिग्री कालेज, एकलव्य महाविद्यालय दुरेड़ी रोड, शिवमोहन सिंह रामऔतार महाविद्यालय मुरवल बांदा, महर्षि गौतम बुद्ध महिला महाविद्यालय मरका रोड बबेरू, रामऔतार सिहं कालेज आफ एजूकेशन गुजेनी, आरएस सदगुरु महाविद्यालय जबरापुर अतर्रा, एसजीएलएम इंस्टीट्यूट आफ बीटीसी बदौसा, प्रो. दीनानाथ पांडेय शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बदौसा, रामसेवक शिवहरे डिग्री कालेज पचनेही, बालाजी महाराज महाविद्यालय खप्टिहा, मन्नूलाल संस्कृत महाविद्यालय अतर्रा, डा. बीआर अंबेडकर महाविद्यालय गिरवां, शिवदर्शन महाविद्यालय कलयानपुर जसईंपुर तिंदवारी, केदारनााि राजाराम महाविद्यालय कमासिन, पंडित रामस्वरूप उपाध्याय महाविद्यालय हुसेनपुरकलां गिरवां नरैनी बांदा के छात्र-छात्राओं व शिक्षकों ने शिक्षण-अधिगत सामग्री के स्टाल लगाकर शिक्षा के नवाचारों की प्रस्तुति दी। प्रदर्शनी में प्रतिभागिता करने वाले 1500 छात्राओं को एक लक्ष्य 90 प्रतिशत से अधिक मतदान, स्लोगन वाली कैप व टीशर्ट बांटकर शत-प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई गई।
प्रदर्शनी में बांदा की ज्वलंत समस्याओं, पर्यावरण, प्रदूषण, वर्षा जल संचयन, जल संरक्षण, पौधरोपण और बेसिक शिक्षा की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए प्रेरणादाई माडल व चार्ट प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण 90 प्रतिशत से अधिक मतदान पर आधारित थीम रही। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रशिक्षुओं द्वारा मतदान जागरूकता के लिए लघु नाटिका का मंचन किया गया। जिलाधिकारी व उप निदेशक द्वारा सभी स्टालों का निरीक्षण कर ग्रेडिंग की गई। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की मनमोहक प्रस्तुतियों को मंच प्रदान किया गया। डायट प्रभारी निशा त्रिपाठी ने अतिथियों का आभार जताया और संचालन डायट के छात्र राजदीप व मानसी द्वारा किया गया।
इसके पूर्व प्रदर्शनी का उद्घाटन जिलाधिकारी ने मां सरस्व्ती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्जवलन कर किया। कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का वैज अलंकरण करते हुए पुष्प गुच्छ भेंट किया किया। डायट की छात्रा आकांक्षा ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।
तारिक आज़मी डेस्क: संभल की शाही जामा मस्जिद को श्रीहरिहर मंदिर बताने को लेकर पहली…
मो0 सलीम डेस्क: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके के अध्यक्ष एम के स्टालिन ने भारतीय…
मो0 कुमेल डेस्क: महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर एक चरण में बुधवार यान 20…
तारिक खान डेस्क: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले बहुजन विकास अघाड़ी के…
ईदुल अमीन वाराणसी: गांधी विरासत को बचाने के लिए वाराणसी स्थित राजघाट परिसर के सामने…
माही अंसारी डेस्क: मणिपुर एक बार फिर हिंसा की आग में जल रहा है। जिरीबाम…