Categories: BalliaPolitics

पुलवामा काण्ड का जबाब आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राईक से दिया तो अब देश में सबूत मांगा जा रहा-सूर्यप्रताप शाही

उमेश गुप्ता

बिल्थरारोड (बलिया)। उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि मन्त्री सूर्यप्रताप शाही ने बतौर मुख्य अतिथि विजय संकल्प जनसभा में कांग्रेस पर सीधा प्रहार करते हुए कहा कि लगभग 40 वर्षों तक सरकार में रहे आज गरीबी दूर करने के लिए लोक लुभावने नारे लगा रहे है। कभी भी गरीबो की दशा पर ध्यान नही दिया। इतने दिनो तक गुमराह करने के बाद देश संकट के दौर मे गुजरता रहा। मोदी की सरकार ने जब पुलवामा आतंकी हमले का जबाब जब पाकिस्तान के अन्दर आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राईक से दिया तो अब इन्हें उसके सबूत देने की बात कही जा रही है।
कृषि मंत्री शाही भारतीय जनता पार्टी सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र की ओर से आयोजित विजय संकल्प जनसभा मंगलवार को स्थानीय नगर के जीएमएएम इण्टर कालेज के खेल मैदान में अपने सम्बोधन में बोल रहे थे।
उन्होने कहा कि चाहे अटल जी सरकार हो और आज जब मोदी जी के नेतृत्व की भाजपा की सरकार विना जाति धर्म के विना भेदभाव के देश विकास हुआ है। देश की सुरक्षा व गांव गरीब की मोदी योजना को और पूर्णता प्रदान करने हेतु भाजपा की पुनः सरकार बनाने की संकल्प ली गयी। उन्होने प्रधानमंत्री आवास योजना, सड़क, इज्जत घर, स्वच्छता, उज्वला योजना, जीएसटी, नोटबन्दी आदि की चर्चा की।


विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि आजादी के इतने सालो मे विकास मे बाधक रही पूर्व की सरकार को कोसते हुए देश का विकास और राष्ट्र हित मे भाजपा सरकार के कार्यक्रम को आगे और संचालन हेतु भाजपा के पक्ष मे कमर कहकर तैयार रहने की अपील की। कार्यकर्ताओं से मतदान के दिन बूथ की परिक्रमा करने व लोगों से मत देने को प्रेरित करने में सक्रियता दिखाने को कहा।
कृषि मंत्री शाही ने पं दीनदयाल उपाध्याय, श्यामाप्रसाद मुखर्जी व पं अटल बिहारी बाजपेयी के चित्र पर पुष्प अर्पित करके सम्मेलन का शुभारम्भ किया।
इस मौके पर कार्यक्रम मे निवर्तमान सांसद रबिन्दर कुशवाहा, चेयरमैन दिनेश कुमार गुप्ता, विधायक धनन्जय कन्नौजिया, विधायक काली प्रसाद, विधायक संजय यादव, पूर्व विधायक भगवान पाठक, सुरेन्द्र चैहान, प्रमोद पाठक, देवनारायण प्रजापति देवा भाई, पृथ्वीपाल सिंह, सुर्य प्रकाश सिंह, शेषनाथ आचार्य, अनुप चैबे, अशोक गुप्ता, देवेन्द्र कुमार गुप्ता एडवोकेट, धर्मराज सिंह विक्की, वृजभान चैहान, वृन्दा कुशवाहा, धन्नू सोनी, सतीश राव अंजय, उमा चैरसिया, नीरेशंकर मोदनवाल, सतीश गुप्ता, विनय सिंह, पिक्की वर्मा आदि रहे। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विनोद शंकर दुबे व संचालन दिनेश्वर सिंह ने किया।

aftab farooqui

Recent Posts

दिल्ली की सीएम बनते ही बोली आतिशी ‘हम सबको केजरीवाल को दुबारा से सीएम बनाना है’

आफताब फारुकी डेस्क: आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री…

6 hours ago

महाराष्ट्र के पुणे में धंसी ट्रक और समा गया उसमे पूरा ट्रक, अप्रत्याशित घटना से इलाके में फ़ैल गई दहशत

साभार: सायरा शेख मुम्बई: महारष्ट्र के पुणे का एक वीडियो कल शाम से सोशल मीडिया…

6 hours ago

लेबनान के पीएम मिकाती ने कहा ‘संयुक्त राष्ट्र स्पष्ट रुख अपनाये, इसराइल का हमला जनसंहार है’

आदिल अहमद डेस्क: लेबनान के प्रधानमंत्री नजीब मिकाती ने शनिवार को इसराइल के हमले को…

6 hours ago