प्रदीप दुबे विक्की
जंगीगंज, भदोही। नेशनल हाईवे के निर्माण के दौरान जंगीगंज बाजार में सड़क चौड़ीकरण के तहत अतिक्रमण की जद में आई शेष रह गई लगभग 8 दुकानों को हटाने के लिए सोमवार को पुलिस प्रशासन व राष्ट्रीय राजमार्ग का संयुक्त अमला सड़क पर उतरा । अमले के सड़क पर उतरने के बाद व्यापारियों में हलचल मच गई । आनन-फानन में अतिक्रमणकारी दुकानदारों द्वारा धड़ाधड़ दुकाने खाली कराई जाने लगी।
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण(एनएचआई)केओर से सोमवार को जंगीगंज बाजार के लगभग 8 से अधिक मकानों और दुकान स्वामियों द्वारा नोटिस के बावजूद अतिक्रमण अभी तक न हटाने पर पुलिस प्रशासन व एनएचआई की टीम के अफसर व कर्मचारियों द्वारा एक घंटे की मोहलत देते हुए दुकानों व मकानों को अविलंब खाली करने का आदेश दिया गया ।कहा गया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिक्स लेन का निर्माण कार्य काफी तेजी से चल रहा है । काशी और प्रयाग के मध्य स्थित जंगीगंज बाजार में सिक्स लेन सड़क निर्माण का कार्य इन दिनों काफी तेजी से चल रहा है । काशी और प्रयाग के मध्य जंगीगंज बाजार में सिक्स लेन सड़क निर्माण की जद में आए लगभग 8 मकानों को तोड़ने के लिए सोमवार को सुबह से ही एनएचआई कर्मियों सहित पुलिस टीम देखकर बाजार में खलबली मच गई । एक घंटे की मोहलत का समय सुनकर दुकानदारों के चेहरे पर हवाइयां उड़ने लगी। अफसरों ने आधे घंटे की मोहलत देते हुए कहा कि आप खाली नहीं करोगे तो मशीन से हम खाली कराएंगे , और इसका सारा खर्च भी आपको भुगतान करना पड़ेगा । मुख्य बाजार में प्रशासन व एनएचआई की टीम ने जंगीगंज बाजार के अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया,और दुकानदारों द्वारा सामान बाहर करते ही धव्स्तीकरण के लिये जेसीबी मशीनें चलने लगी। व्यापारियों ने इस पर कुछ कहना चाहा तो प्रशासन ने एक नहीं सुनी और देखते ही देखते एक के बाद एक करके सभी जद में दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया। इसके चलते बाजार में हड़कंप की स्थिति बनी रही।
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…
मो0 कुमेल डेस्क: बीते दिसंबर महीने में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक कार्यक्रम में…
तारिक आज़मी डेस्क: गूगल मैप की गलत लोकेशन बताने की कई खबरे आपने पढ़ा होगा।…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…
आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य…