Categories: UP

राष्ट्रीय राजमार्ग की कार्यवाही से दुकानदारों में हड़कंप

प्रदीप दुबे विक्की

जंगीगंज, भदोही। नेशनल हाईवे के निर्माण के दौरान जंगीगंज बाजार में सड़क चौड़ीकरण के तहत अतिक्रमण की जद में आई शेष रह गई लगभग 8 दुकानों को हटाने के लिए सोमवार को पुलिस प्रशासन व राष्ट्रीय राजमार्ग का संयुक्त अमला सड़क पर उतरा । अमले के सड़क पर उतरने के बाद व्यापारियों में हलचल मच गई । आनन-फानन में अतिक्रमणकारी दुकानदारों द्वारा धड़ाधड़ दुकाने खाली कराई जाने लगी।
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण(एनएचआई)केओर से सोमवार को जंगीगंज बाजार के लगभग 8 से अधिक मकानों और दुकान स्वामियों द्वारा नोटिस के बावजूद अतिक्रमण अभी तक न हटाने पर पुलिस प्रशासन व एनएचआई की टीम के अफसर व कर्मचारियों द्वारा एक घंटे की मोहलत देते हुए दुकानों व मकानों को अविलंब खाली करने का आदेश दिया गया ।कहा गया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिक्स लेन का निर्माण कार्य काफी तेजी से चल रहा है । काशी और प्रयाग के मध्य स्थित जंगीगंज बाजार में सिक्स लेन सड़क निर्माण का कार्य इन दिनों काफी तेजी से चल रहा है । काशी और प्रयाग के मध्य जंगीगंज बाजार में सिक्स लेन सड़क निर्माण की जद में आए लगभग 8 मकानों को तोड़ने के लिए सोमवार को सुबह से ही एनएचआई कर्मियों सहित पुलिस टीम देखकर बाजार में खलबली मच गई । एक घंटे की मोहलत का समय सुनकर दुकानदारों के चेहरे पर हवाइयां उड़ने लगी। अफसरों ने आधे घंटे की मोहलत देते हुए कहा कि आप खाली नहीं करोगे तो मशीन से हम खाली कराएंगे , और इसका सारा खर्च भी आपको भुगतान करना पड़ेगा । मुख्य बाजार में प्रशासन व एनएचआई की टीम ने जंगीगंज बाजार के अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया,और दुकानदारों द्वारा सामान बाहर करते ही धव्स्तीकरण के लिये जेसीबी मशीनें चलने लगी। व्यापारियों ने इस पर कुछ कहना चाहा तो प्रशासन ने एक नहीं सुनी और देखते ही देखते एक के बाद एक करके सभी जद में दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया। इसके चलते बाजार में हड़कंप की स्थिति बनी रही।

aftab farooqui

Recent Posts

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

25 mins ago

आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र के सीएम से मुलाकात कर किया ‘सभी के लिए जल योजना’ की मांग

आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य…

19 hours ago