प्रदीप दुबे विक्की
ज्ञानपुर, भदोही। जनपद में पुलिस अधीक्षक राजेश यश के निर्देश पर शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत ए०एसपी डॉ० संजय कुमार व सीओ ज्ञानपुर भूषण वर्मा द्वारा गठित टीम कोतवाली भदोही तथा क्राइम ब्रांच की टीम ने गुरुवार को रात 8:00 बजे बड़ी सफलता हासिल करते हुए किराए के मकान में रह रहे अंतर्जनपदीय 05 बदमाशों सहित चोरी का सामान खरीदने वाले 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है । गिरफ्तार पांच बदमाशों में सुहेल उर्फ अजय पुत्र वसीम निवासी टिकारी थाना सिकरारा जनपद जौनपुर ,हंसराज उर्फ वकील पुत्र रामधारी यादव निवासी ढाका थाना बरसठी जिला जौनपुर, इमरान पुत्र सलामत निवासी मड़ियांहूं थाने के पास जनपद जौनपुर अफजल पुत्र अत्ताउल्लाह निवासी टिकारी थाना सिकरारा जिला जौनपुर, राजकुमार विश्वकर्मा उर्फ राजू पुत्र अशोक कुमार निवासी ग्राम कसया थाना केराकत जौनपुर बताया है तथा चोरी का माल खरीदने वाले तीन बदमाश दिनेश कुमार पुत्र स्वर्गीय मेवालाल सेठ निवासी जनका जनपद वाराणसी।
बबलू पुत्र स्वर्गीय दयाराम सोनी निवासी गंगापुर, नगर पंचायत रोहनिया जनपद वाराणसी । मुकेश प्रजापति पुत्र लालबिहारी निवासी सदर गंज मड़ियाहूं जनपद जौनपुर शामिल है भदोही पुलिस की बड़ी सफलता पर पुलिस अधीक्षक ने सराहनीय कार्य के लिए कोतवाली प्रभारी भदोही की पीठ थपथपाई है पूछताछ करने पर अभियुक्त गणों ने बताया कि जिनमें हम लोग अलग अलग कालोनियों में किराए पर रह कर उन्हीं कालोनियों में घूम कर रेकी करते हैं जिस मकान में ताला बंद रहता है रात में
उसी घर में चोरी करते हैं। चोरी का माल दिनेश , बबलू और मुकेश प्रजापति को बेचते हैं । बेचने ने के बाद जो पैसा मिला उससे हम लोग अल्टो गाड़ी खरीदे हैं आज हम लोग पिस्टल बेचने के लिए राजकुमार विश्वकर्मा व उनके साथियों तथा सुनारों को आभूषण बेचने के लिए जैसी ही बुलाये कि पकड़ाकर गिरफ्तार कर लिये गये । गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से पुलिस ने एक अदद विदेशी लाइसेंसी पिस्टल नंबर -1694 (32बोर) व एक जिंदा कारतूस कीमत लगभग 8 लाख रु०, अवैध तमंचा 315 बोर व जिंदा कारतूस, तीसरा एक अदद तमंचा (12बोर) व 02 अदद कारतूस ,एक अदद मारुति अल्टो कार संख्या यु० पी० 62 एस 5590 बरामद करने के साथ ही 14 अदद स्वर्ण आभूषण व 35 अदद सफेद धात के आभूषण बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक द्वारा गिरफ्तारी करने वाली टीम को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई।
शाहीन अंसारी वाराणसी: विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट द्वारा…
माही अंसारी डेस्क: कर्नाटक भोवी विकास निगम घोटाले की आरोपियों में से एक आरोपी एस…
ए0 जावेद वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के शिक्षाशास्त्र विभाग में अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी…
ईदुल अमीन डेस्क: सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच ने संविधान की प्रस्तावना में…
निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…
निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…