संजय ठाकुर
मऊ :गाँव में शौचालय प्रयोग हेतु लॊगॊ कि मानसिकता बदलने का कार्य व लॊगॊ को जागरूक करना स्वच्छता में महत्वपूर्ण कार्य हैं । स्वच्छता कें अभियान से जुड़कर अनामिका त्रिपाठी कई समय से लॊगॊ को जागरूक करने का कार्य कर रही हैं ।जहाँ स्वच्छ भारत मिशन कें तहत गाँव -गाँव में छूटे हुए परिवार हेतु शौचालय निर्माण का कार्य चल रहा हैं । अनामिका ने व्यवहार परिवर्तन कि बात कर रही हैं , जिससे बने शौचालय प्रयोग हो ।अनामिका ने अनेक गांव में ख़ुद ट्रीगरिंग कर कें समुदाय कि सहायता से गाँव को खुले में शौच मुक्त “ओडीएफ “बनाया हैं । स्वच्छता कें अभियान में विशेष कर प्रचार -प्रसार कें कार्यक्रम में अनामिका द्वारा सराहनीय कार्य किया गया हैं । जनपद मऊ में 40 हज़ार युवा “ODF ओलम्पिक “कें माध्यम से जुड़े जिसमे एक साथ स्वच्छता हेतु समुदाय को जोड़ने का प्रयास किया गया । “सेल्फी विथ इज्जत घर “अभियान से गाँव कि महिलाओ , युवको , ग्रामवासियों को व्हाट्सऍप नंबर पर सेल्फी लेकर , शौचालय कें साथ अपनत्व का भाव रखते हुए अपने शौचालय कें साथ सेल्फी भेजी ।गाँव में महिलाओ कि सुरक्षा स्वास्थ को देखते हुए अनामिका कि पहल पर सैनिटरी नैपकिन कें प्रयोग हेतु “स्वच्छता सखी “वह गाँव में माहवारी प्रबंधन हेतु जूनियर स्कूल कि अध्यापिकाओं , सीडीपीओ को ट्रेनिंग दि गयी हैं , “स्वच्छता सखी” से गाँव में माहवारी मे सैनेटरी नैपकिन कें प्रयोग हेतु जानकरी दि जा रही हैं । एसडीएम अतुल वत्स अनामिका कें कार्य कि सराहना कर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित कर चुके हैं । अतुल वत्स ने क़हा बहूत कम लोग किसी लक्ष्य को दिल से लगकर पूर्ण करते हैं , अनामिका उसमे से एक हैं , स्वच्छता कें मिशन को वों दिल से निभा रही हैं ।
ए0 जावेद वाराणसी: वाराणसी के आदमपुर थाना क्षेत्र स्थित ओमकार्लेश्वर इलाके में स्थित एक अधिवक्ता…
सबा अंसारी डेस्क: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने 'नो डिटेंशन पॉलिसी' पर सोमवार को फैसला लिया…
फारुख हुसैन डेस्क: एक तरफ जहा सभी सियासी दल दिल्ली विधानसभा चुनावो की तैयारी कर…
मो0 कुमेल डेस्क: खबरों को किस प्रकार से दबा दिया जाता है इसका एक जीता…
तारिक खान डेस्क: पंजाब और उत्तर प्रदेश के पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि पीलीभीत…
आफताब फारुकी डेस्क: ब्राज़ील के ग्रैमाडो शहर में एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से 10…