Categories: Mau

जनहित में सड़क पर ओवर बृज बनने की किया ग्रामीणों ने मांग

संजय ठाकुर

घोसी /मऊ
घोसी नगर से पकड़ी गाँव को जाने वाली सड़क पर सोमारीडीह गाँव के पास फोर लेन बाईपास का ओवर ब्रिज यां अण्डर ग्राउण्ड पुल न बनाने से क्षेत्रीय लोगों में रोष बढ़ता चला जा रहा है । इस सम्बंध में लोगों ने मांग किया है कि जनहित में इस सड़क पर ओवर ब्रिज या अण्डर ग्राउण्ड पुल बनाया जाय ।
घोसी नगर से पकड़ी गाँव को जाने वाली मुख्य मार्ग में सोमारीडीह गाँव एवं पकड़ी ताल के बीच से फोर लेन के बाईपास रोड क्रास कर रहा है । जिससे पकड़ी सहित आसपास के गाँवों के लोगों का आना जाना बंद हो जायेगा । इसलिए सोमारीडीह गाँव निवासी रमेश विश्वकर्मा , अमरेन्द्र प्रताप राजभर , राजनाथ एवं आशीष राव ने मांग किया है कि जनहित में जल्द से जल्द ओवर ब्रिज यां अण्डर ग्राउण्ड पुल बनाया जाय अन्यथा व्यापक स्तर पर आन्दोलन किया जायेगा । माया देवी , सुमित्रा देवी एवं श्रीराम राजभर आदि ने भी इस पुल का निर्माण करने का पुरजोर वकालत किया है ।

aftab farooqui

Recent Posts

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने किया घोषणा, अब कक्षा 5 और 8 में फेल होने वाले विद्यार्थियों को नहीं किया जायेगा प्रमोट

सबा अंसारी डेस्क: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने 'नो डिटेंशन पॉलिसी' पर सोमवार को फैसला लिया…

6 hours ago