अंजनी राय
मऊ : शहर कोतवाली क्षेत्र के भीटी से लेकर गाजीपुर तिराहे तक नेशनल हाइवे किनारे अपनी दुकानों के सामने बिक्री के लिए गिट्टी बालू रखकर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों पर शनिवार को प्रशासन का डंडा चला। नगर मजिस्ट्रेट जयनारायण के नेतृत्व में नगर पालिका ईओ संजय कुमार मिश्र, शहर कोतवाल पंकज सिंह, इंस्पेक्टर नरेश कुमार आदि ने भीटी चौक से अभियान का शुभारंभ कर दुकानों पर पहुंच जेसीबी लगाकर गिट्टी ट्रक में भरवाना शुरू कर दिया। इसके बाद दुकानदार भागे-भागे अधिकारियों के पास पहुंचे और जुर्माना भरा। अभियान के पहले ही दिन प्रशासन ने 85 हजार रुपये जुर्माना वसूले।
अभियान दल के साथ लगे अधिकारियों ने दुकानदारों को दो टूक कहा कि इसके बदले में जुर्माना या तो तुरंत कटवा लें तो उनका सामान ट्रक से गिरा दिया जाएगा। अन्यथा वे नगर पालिका में जाकर जुर्माना जमा कर अपना सामान वापस ला सकते हैं। परेशानी से बचने के लिए ज्यादातर दुकानदारों ने मौके पर ही अपना जुर्माना कटवाकर तथा सड़क के किनारे से अपने सामान हटाने का आश्वासन दिया। इस तरह भीटी से लेकर गाजीपुर तिराहे के बीच कुल 17 दुकानदारों से जुर्माना वसूला गया। लोहे की सरिया आदि दुकानदारों को तीन दिनों की मोहलत दी गई कि वे अपना सामान हटाकर पटरी खाली कर दें अन्यथा की स्थिति में उन्हें भी जुर्माना भरना पड़ेगा।
ईदुल अमीन डेस्क: सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच ने संविधान की प्रस्तावना में…
निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…
निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…
फारुख हुसैन डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…
शफी उस्मानी डेस्क: एसटीएफ ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हथियार सप्लाई करने वाले एक आरोपी…
आफताब फारुकी डेस्क: महाराष्ट्र में चुनावी जीत के बाद महायुति गठबंधन में शामिल एनसीपी (अजित…