अंजनी राय
मऊ : खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी से जिले भर के मिलावटी मिष्ठान्न कारोबारियों की नींद हराम हो गई है। जिलाधिकारी ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीमें रेलवे स्टेशन से गुजरती ट्रेनों पर नजर रखने के साथ ही जिले में प्रवेश करने के हर नाके पर सक्रिय हैं। रविवार को वाराणसी-गोरखपुर पैसेंजर ट्रेन से कई कुंतल मिलावटी खोवा शहर में आने की भनक मिलते ही टीम ने रोडवेज स्टेशन के पास डेरा डाल दिया। रेलवे स्टेशन से बाहर निकलने के हर रास्ते पर टीम अलर्ट हो गई। थोड़ी ही देर में एक रिक्शे पर 4.5 कुंतल खोवा के संबंध में पूछताछ हुई तो पीछे आ रहा खोवे का मालिक फरार हो गया। टीम ने खोवा जब्त कर लिया।
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के जिला अभिहित अधिकारी एसके त्रिपाठी एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश कुमार दीक्षित ने बताया कि पैसेंजर ट्रेन से गाजीपुर जिले से खोवा लादकर स्टेशन पर आने के बाद तीन रिक्शे वाले शहर में आते दिखाई दिए। रोडवेज के पास जैसे ही उन्हें रोका गया तो एक रिक्शे पर दो बोरा और दो परात खोवा लदा था। पूछताछ में पता चला कि खोवे का स्वामी उमेश बिद निवासी जखनियां है। इस पर टीम ने खोवे का नमूना लेकर उसे जाने दिया। दूसरे रिक्शे पर दो बोरा खोवा लदा था, जिसका मालिक सुनील यादव निवासी नसीरपुर हुरमुजपुर साथ ही था। इसके खोवे का भी नमूना लिया गया। जबकि तीसरे रिक्शे पर तीन बोरों में लगभग 4.5 कुंतल खोवा लदा था, जब इन बोरों के बारे में पूछताछ शुरू की गई तो पीछे आ रहा मालिक रिक्शा रोकते ही फरार हो गया। टीम ने खोवा जब्त कर लिया। जबकि पहले वाले दोनों रिक्शा के खोवे के नमूने लिए गए। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी जयहिद राम, बिदु पांडेय, रामानंद आदि शामिल थे।
शफी उस्मानी डेस्क: एसटीएफ ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हथियार सप्लाई करने वाले एक आरोपी…
आफताब फारुकी डेस्क: महाराष्ट्र में चुनावी जीत के बाद महायुति गठबंधन में शामिल एनसीपी (अजित…
मो0 कुमेल डेस्क: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने…
तारिक खान डेस्क: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सुप्रीमो मायावती ने रविवार को कहा है…
फारुख हुसैन डेस्क: शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव…
आदिल अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद को लेकर हुए…