अंजनी राय
मऊ : देवारा क्षेत्र में कुटीर उद्योग का रूप पकड़ चुके अवैध शराब कारोबार पर पुलिस कहर बनकर टूट रही है। रविवार को दोहरीघाट पुलिस ने देवारा के बड़कीबारी को निशाने पर लिया। इस दौरान पुलिस की जंबो टीम ने आधा दर्जन धधकती भट्ठियों को बर्बाद किया। इसमें भारी मात्रा में नौशादर, फिटकरी, यूरिया आदि अवैध शराब बनाने के उपकरण को बरामद किया गया। साथ ही पुलिस ने यहां पर 140 ड्रम में रखे लगभग 25 हजार लीटर लहन को भी नष्ट कर दिया। पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई से देवारा के दर्जनों अवैध कारोबारी फरार हो गए।
पुलिस को देवारा के दुर्गम इलाकों में अवैध भट्ठियों के धधकने की सूचना मिल रही थी। रविवार को प्रभारी निरीक्षक नीरज पाठक के नेतृत्व में एसआई पन्नालाल, सिपाही धर्मेंद्र सिंह की टीम ने बड़कीबारी में छापेमारी की। इसमें अगल-बगल छह भट्ठियों पर अवैध शराब पकती हुई मिली। पुलिस ने यहां से भारी तादात में अवैध शराब बनाने के उपकरण सहित फिटकरी, यूरिया आदि को बरामद करते हुए छह भट्ठियों को तोड़कर बर्बाद किया। साथ ही जमीन के भीतर खोदकर रखे गए लहन आदि को नष्ट किया। इस दौरान गोरखपुर जनपद के जैतपुर बड़हलगंज निवासी रामकिशुन व भुवनेश्वर को पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध कारोबार चलाने वाले फरार हो गए। पुलिस ने सख्त चेतावनी दी है कि क्षेत्र में कहीं भी अगर शराब की भट्ठियां धधकी तो अंजाम बुरा होगा। टीम में विशाल सिंह, देवेश सिंह, संदीप चौरसिया आदि शामिल थे।
शफी उस्मानी डेस्क: एसटीएफ ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हथियार सप्लाई करने वाले एक आरोपी…
आफताब फारुकी डेस्क: महाराष्ट्र में चुनावी जीत के बाद महायुति गठबंधन में शामिल एनसीपी (अजित…
मो0 कुमेल डेस्क: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने…
तारिक खान डेस्क: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सुप्रीमो मायावती ने रविवार को कहा है…
फारुख हुसैन डेस्क: शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव…
आदिल अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद को लेकर हुए…