Categories: UP

आज़म खान के ज़ुल्मों की निशानी ध्वस्त

गौरव जैन

रामपुर में मुसलमानों ने मिठाई बाँटकर मनाई ख़ुशी, प्रशासन का कदम सरहानीय, ज़िलाधिकारी को दी मुबारकबाद

फैसल लाला ने अवैध गेट को गिरवाने के लिए राजभवन में दर्ज कराई थी शिकायत

एक तानाशाह जोकि सरकारी बहादर था उसने न सिर्फ लोगो पर ज़ुल्म करे बल्कि अपनी सत्ता का नाजायज़ इस्तेमाल करके जौहर इंडस्ट्री के रास्ते में तोपखाना रामपुर के पास उत्तराखण्ड को जाने वाले स्टेट हाईवे पर इतना नीचा गेट बनाया था जिसके कारण स्कूलों की बसें, फायरब्रिगेड की गाड़ी, उत्तराखण्ड जाने वाली टूरिस्ट बसें सबका रास्ता बंद कर दिया गया था और उस गेट को नाम दिया था उर्दू गेट जिससे की आगे आने वाली सरकारे उर्दू नाम को देखते हुए गेट तोड़ने की हिम्मत न कर सके लेकिन सरकार का यह कदम सरहानीय है और इस गेट के टूटने की ख़ुशी सबसे ज़्यादा मुसलमानों को हुई है क्योंकि हमारा धर्म इस्लाम किसी का रास्ता रोकने की इजाज़त नही देता लेकिन आज़म जैसे स्वयंभू मुसलमानों के नेता धर्म का चोला पहन कर न सिर्फ इंसानियत को बल्कि मुसलमानों को भी शर्मसार करते हैं।

सपा की हुकूमत में जब आज़म ने रामपुर में इतिहासिक इमारतों और गेटों और पिलींग मशीनों को गैरकानूनी तरीके से ध्वस्त कराया था साथ ही कब्रस्तान की मिट्टी चुराकर जौहर इंडस्ट्री में भराव कराया था तब हमने विरोध प्रदर्शन किया था और गिरफ्तारियां भी दी थी आज आज़म के पास तीन विधायक और एक सांसद है अब आज़म में हिम्मत है तो विरोध स्वरूप उनको गिरफ्तारी देना चाहिए लेकिन मैं रामपुर के लोगो को कहना चाहता हूँ कि आपका विधायक बहुत कमज़ोर, डरपोक और कायर इंसान है जो सिर्फ अपनी सत्ता में लोगो पर ज़ुल्म कर सकता है।

फैसल लाला ने कहा जल्द आज़म के रिज़ोर्ट की दिवार और जौहर के नाम पर किया गया अवैध निर्माण भी ध्वस्त कराया जाएगा। कहा कि जनहित में प्रशासन का यह कदम सरहानीय है, आज़म के ज़ुल्मों की निशानी ध्वस्त होने पर लोगो ने एक दूसरे का मुंह मीठा कराया और ज़िलाधिकारी रामपुर को मुबारकबाद दी।

aftab farooqui

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

12 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

15 hours ago