Categories: UP

लायंस क्लब उदय ने लगाया पेंसठवा अन्नपूर्णा शिविर

गरौव जैन

रामपुर जनपद में लायंस क्लब रामपुर उदय के तत्वाधान मे कैलाश कॉलोनी जौहर अली रोड पर आज क्लब का पेंसठवा अन्नपूर्णा शिविर लगाया गया जिसमे सैकडो की तदाद मे लोगो ने भोजन प्राप्त किया। इस अवसर पर मिठाई भी वितरित की गयी ।

लायंस क्लब रामपुर उदय विश्व के सबसे बड़े गैर सरकारी संगठन लायंस इंटरनेशनल का एक भाग है। ज्ञात हो लायंस क्लब्स इंटरनेशनल एक अंतर्राष्ट्रीय गैर-सरकारी संगठन है जिसकी स्थापना 7 जून, 1917 को सयुंक्त राज्य अमेरिका में मेल्विन जोंस द्वारा मानवता की सेवा की लिए की गयी थी । लायंस क्लब रामपुर उदय द्वारा इस क्रम में अनेक नेत्र परिक्षण, वृक्षारोपण, पाठ्यपुस्तक वितरण शिविर लगा कर निर्धन और जरूरतमंद लोगों की मदद की गयी है और प्रतिमाह दो बार अन्नपूर्णा शिविर लगा कर भूखे और गरीब लोगों को निशुल्क भोजन कराया जाता है। रिलीव द हंगर या भूख निवारण इस संस्था के मूल उद्देश्यों में से प्रमुख है।

“अन्नपूर्णा” वैसे भी लायंस क्लब रामपुर उदय का स्थाई कार्यक्रम है जिसके अन्तर्गत प्रत्येक माह के दूसरे और चौथे शनिवार को शिविर लगाकर जरूरतमंद लोगो को भोजन वितरित किया जाता है। दिनांक 09-03-2019 को पेंसठवा शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर को लगातार आयोजित करते हुए ढाई वर्ष से अधिक हो गए हैं। अन्नपूर्णा के प्रथम शिविर का आयोजन 02 जुलाई 2016 को किया गया था।

इस अवसर पर पूर्व रीजन चेयरपर्सन लायन आशीष सिंघल एवं पूर्व जोन चेयरपर्सन लायन निमिष सिंघल ने कहा की लायंस क्लब रामपुर उदय के इस प्रकार के स्थाई सेवाकार्य से अन्य संस्था व व्यक्ति भी सेवाकार्यो के लिए प्रेरित होगें। दरिद्र नारायण की सेवा ही वास्तविक धर्म है।

इस अवसर पर एक मधुमेह जाँच शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमे 50 से अधिक लोगों की ब्लड शुगर की जांच की गयी।

आज के शिविर की अध्यक्षता लायन समर्थ बंसल एवं संचालन सचिव लायन शोभित जैन ने किया। आज के शिविर का प्रायोजन दिल्ली के सुप्रसिद्ध शेयर ब्रोकर श्री के एम अग्रवाल द्वारा किया गया।

इस अवसर पर अध्यक्ष समर्थ बंसल , सचिव शोभित जैन , पूर्व रीजन चैयरमैन आशीष सिंघल , अमित अग्रवाल , अनुज गुप्ता , शुभम सिंघल , विमल रस्तोगी , तरुण कुमार सिंह , संजू रस्तोगी , उमेश सिंघल एवं लायंस क्लब विराट से गौरव जैन आदि मौजूद रहे ।

aftab farooqui

Recent Posts

यूपीए सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे लालू यादव ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को बताया देश के लिए बहुत बड़ी क्षति

आफताब फारुकी डेस्क: गुरुवार रात मनमोहन सिंह का निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार शनिवार…

7 hours ago

मुंबई हमलो का मास्टरमाइंड और हाफ़िज़ सईद के साले हाफ़िज़ अब्दुल रहमान की हार्ट अटैक से मौत

मो0 कुमेल डेस्क: मुंबई हमलों के कथित मास्टरमाइंड और हाफ़िज़ सईद के साले हाफ़िज़ अब्दुल…

8 hours ago

सामाजिक कार्यकर्ता और योजना आयोग की पूर्व सदस्य सैयदा हमीदा ने कहा ‘पूर्व पीएम मनमोहन सिंह गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल थे’

तारिक खान डेस्क: सामाजिक कार्यकर्ता और योजना आयोग की पूर्व सदस्य सैयदा हमीद ने भारत…

8 hours ago