गौरव जैन
रामपुर जनपद में माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रान्तीय आह्वान पर जनपद रामपुर में राजकीय रज़ा इण्टर कॉलेज और राजकीय मुर्तज़ा इण्टर कॉलेज दोनों ही मूल्यांकन केंद्रों पर शिक्षकों ने दूसरे दिन भी मूल्यांकन कार्य बन्द रखा।इस अवसर पर जिला मंत्री मनोज कुमार ने कहा कि बिना संघर्ष के आज तक किसी सरकार ने कुछ नही दिया। 8 मार्च को शिक्षकों ने एकजुटता का परिचय देते हुये मूल्यांकन कार्य पूर्णतया बन्द रखा।पूरे प्रदेश के शिक्षकों ने अपनी मांगों को पूर्ण होने तक संघर्ष जारी रखने का फैसला लिया है।इसको देखकर प्रदेश सरकार ने आज 9 मार्च को शिक्षक संघ के शीर्ष नेतृत्व को वार्ता के लिए आमंत्रित किया है।जिसकी अध्यक्षता उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा करेंगे।
प्रदेश प्रतिनिधि मुनीश चंद्र शर्मा ने कहा कि यह संघर्ष प्रत्येक शिक्षक का संघर्ष है।सरकार ने जब सीबीएसई पैटर्न पर प्रत्येक विषय का एक प्रश्नपत्र किया है तो उसके मूल्यांकन का पारिश्रमिक भी बढ़ाया जाना चाहिए।पुरानी पेंशन बहाली,वित्त विहीन शिक्षकों की सेवा शर्तों का निर्धारण आदि नौ सूत्रीय मांगों पर विचार कर सरकार को अति शीघ्र फैसला लेना चाहिए।अब शिक्षकों के संयम का और इम्तिहान न ले सरकार।
इस अवसर पर चितेन्द्र कुमार, मुनीश चंद्र शर्मा,पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश, सरदार बलराम सिंह,श्यामबाबू शर्मा, मानोज कुमार,रामकुमार,लालेन्द्र राय,वेदप्रकाश गंगवार,राजेश सहदेव,भारत सिंह,निर्भय जैन,तौफीक अली,प्रेमपाल सिंह,नेतराम,ओमकार,सौ सिंह,विशाल सक्सेना,ब्रजराम मौर्य,शशि शर्मा,आदि उपस्थित रहे।
आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…
आफताब फारुकी डेस्क: बीती रात रूस ने यूक्रेन की कई जगहों पर कई मिसाइलों और…
तारिक खान डेस्क: दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंत्री पद और आम…
फारुख हुसैन डेस्क: मणिपुर में शनिवार को हुई हिंसा पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने…
अबरार अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से शनिवार को फूलपुर में…
माही अंसारी डेस्क: मणिपुर और असम की सीमा के पास जिरी नदी में शुक्रवार को…