अंजनी राय
सिकन्दरपुर (बलिया) थाना क्षेत्र के दो अलग अलग स्थानों पर बुधवार की शाम हुए सड़क हादसों में 4 बच्चों सहित 7 लोग घायल हो गए आसपास मौजूद लोगों ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर पहुंचाया जहां एक 6 वर्षीय बच्चे को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया वहीं दो लोगों की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार पहली घटना सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के रुद्रवार गांव के समीप ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई जिस पर सवार ट्रैक्टर चालक उमेश वर्मा उम्र 25 वर्ष निवासी फूलपुर थाना पकड़ी गंभीर रूप से घायल हो गया
आसपास मौजूद लोगों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर पहुंचाया जहां चिकित्सक ने हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल भेज दिया। वहीं दूसरी घटना थाना क्षेत्र के कस्बा स्थित बस स्टेशन चौराहा के समीप बुधवार की शाम उस समय हुई जब खेजूरी थाना क्षेत्र के कस्मापुर गांव निवासी कुसुम उम्र 30 वर्ष पत्नी राजकुमार अपने भाई जितेन्द्र उम्र 22 वर्ष के साथ बाइक से अपने पुत्र प्रियांशु उम्र 6 वर्ष, सलोनी उम्र 5 वर्ष, साहिल उम्र 3 वर्ष व रूली उम्र 6 माह के साथ बाइक से अपने मायके जा रही थी अभी वह बस स्टेशन चौराहा के समीप पहुंची थी कि बाइक डाक वाहन से टकराकर पलट गई जिसमें बाइक पर सवार सभी लोग घायल हो गए
आसपास मौजूद लोगों ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर पहुंचाया जहां प्रियांशु को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया वहीं अन्य घायलों का इलाज अभी चल रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं डाक वाहन को भी कब्जे में ले लिया।
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…
मो0 कुमेल डेस्क: बीते दिसंबर महीने में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक कार्यक्रम में…
तारिक आज़मी डेस्क: गूगल मैप की गलत लोकेशन बताने की कई खबरे आपने पढ़ा होगा।…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…