अंजनी राय
बलिया : बांसडीह पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को दिन में हुसेनाबाद गांव में छापा मारकर गाजीपुर से अपहरण किये दुकानदार को पुलिस ने बरामद किया हैं। छापेमारी में पुलिस ने एक अपहरणकर्ता को गिरफ्तार किया हैं जबकि घटना में शामिल छह आरोपित भागने में सफल रहे।
कोतवाल गगनराज सिंह ने बताया कि गाजीपुर जनपद के कासिमाबाद थाना क्षेत्र से सोमवार की देर रात बदमाशो ने भटवलिया से खाने का होटल चलाने वाले नोनहरा थाना क्षेत्र के रोहिली गांव निवासी ओम गुप्ता का अपहरण कर लिया। घटना को लेकर कासिमाबाद में मंगलवार को ग्रामीणो ने सड़क जाम भी किया था। कोतवाल ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर हुसेनाबाद गांव के बाहर विषौली मार्ग पर बगीचे में एक घर में छापा मारकर ओम गुप्ता को छुड़ा लिया गया। पुलिस ने गांव के ही एक युवक को गिरफ्तार किया हैं। मौके से छह आरोपित पुलिस टीम को देखकर फरार हो गये। कोतवाल ने बताया कि क्षेत्र के एक ट्रक चालक का डेढ़ माह पहले होटल पर खाना खाने के दौरान रूपया व सामान चोरी हो गया था।
इस बात को ही लेकर ट्रक चालक का दुकानदार से विवाद हुआ था। कोतवाली थाना क्षेत्र के ही रेंगहा गांव का निवासी ट्रक चालक क्षेत्र के पांच बदमाशो के साथ ओम गुप्ता के होटल पर पंहुचा तथा देर रात डेढ़ बजे के करीब बदमाशो ने असलहे के बल पर स्कार्पियो में बिठाकर अपने साथ लेते आये। बदमाशो ने ओम गुप्ता को बुरी तरह मारा पीटा भी था। ओम गुप्ता से बदमाश अपने चोरी हुए रूपये व सामान के बारे में जानकारी चाहते थे।
कासिमाबाद कोतवाली से आये एसआई जयप्रकाश यादव की पुलिस टीम ओम गुप्ता के साथ ही पकड़े गये एक बदमाश को अपने साथ ले गयी, फरार छह अपहरणकर्ताओं की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है वहीं गिरफ्तारी के लिए जगह जगह पर दबिश भी दे रही है, सीओ बांसडीह अशोक कुमार सिंह ने बांसडीह पुलिस टीम को इस कार्य के लिए बधाई दी हैं।
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…
मो0 कुमेल डेस्क: बीते दिसंबर महीने में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक कार्यक्रम में…
तारिक आज़मी डेस्क: गूगल मैप की गलत लोकेशन बताने की कई खबरे आपने पढ़ा होगा।…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…