Categories: BalliaHealth

सीएचसी की खुली पोल: दो दिन की एडवांस हाजिरी बनाकर गायब मिली कर्मचारी, 13 अनुपस्थित

उमेश गुप्ता

बिल्थरारोड (बलिया)। एसडीएम संत कुमार के निर्देश पर नायब तहसीलदार घनश्याम त्रिपाठी के औचक निरीक्षण में अंततः स्थानीय सीएचसी पर ब्याप्त भ्रष्टाचार, मनमानी व व दवाओं के अभाव की पोल खुल ही गयी। 13 कर्मचारी अनुपस्थित मिले और योगेन्द्र सिंह नामक एक कर्मचारी तो एडवांस में 21 मार्च तक की हाजिरी बना डाली थी।

निरीक्षण के दौरान पूछे जाने पर डा0 लाल चन्द शर्मा ने स्वीकार किया कि यहां दवाओं का अभाव बराबर रह रहा है। इस लिए मरीजों के उपचार के हित में मजबूरन बाहर की दवा लिखी जा रही है। कहा कि इस सीएचसी मऊ, बलिया व देवरिया के सीमावर्ती मरीज प्रतिदिन 400 से 500 नये व 250 पुराने मरीज उपचारार्थ आते हैं। लेकिन दवाओं के अभाव के कारण मरीजों के परिजनों की खरी खोटी भी सुननी पड़ती है।

नायब तहसीलदार त्रिपाठी की माने तो मंगलवार को दूरभाष पर एसडीएम को किसी ने शिकायत किया कि सीएचसी पर अस्पताल से दवा न देकर बाहर से दवाओ की पर्ची लिखी जा रही है। कितने कर्मचारी अनुपथित भी चल रहे हैं। इस शिकायत पर औचक निरीक्षण करने का आदेश मिला था। उन्होने यह भी बताया कि एसडीएम स्तर से इस बावत कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

pnn24.in

Recent Posts

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

2 hours ago

आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र के सीएम से मुलाकात कर किया ‘सभी के लिए जल योजना’ की मांग

आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य…

21 hours ago