अंजनी राय
बलिया: लोकसभा चुनाव में आचार संहिता का अनुपालन कराने के प्रति प्रशासन पूरी तरह गंभीर है। एसडीएम सदर अश्विनी कुमार श्रीवास्तव भी विधानसभा क्षेत्र बलिया सदर व फेफना की विभिन्न टीमों के साथ लगातार बैठक कर रहे हैं। गुरुवार को भी उन्होंने टीम के अधिकारियों के साथ बैठक कर जरूरी दिशा-निर्देश दिए। खासकर उड़नदस्ता टीम को निर्देश दिया कि एक ही जगह पर चेकिंग ना हो। प्रतिदिन स्थल बदल-बदल कर चेकिंग किया जाए। टीम के कुछ सदस्य बैठक से अनुपस्थित रहे, जिनके खिलाफ कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग को पत्र भेजा जाएगा।
एसडीएमसी श्रीवास्तव ने फ्लाइंग स्क्वायड की टीम को निर्देश दिया कि चेकिंग अभियान के तहत किसी विशेष जगह हो रही चेकिंग नहीं हो, बल्कि स्थल बदल-बदल कर वाहनों की चेकिंग करें। जिले में सबसे अधिक नकदी पकड़ने वाली टीम की उन्होंने सराहना भी की। कहा कि इसी तरह पूरे मनोयोग से निर्वाचन का कार्य हो तो निश्चित रूप से चुनाव आयोग की मंशा के अनुसार सकुशल चुनाव संपन्न हो जाएगा।
उन्होंने यह भी कहा कि कहीं नकद रुपये पकड़ा जाए तो उसे बकायदा जीडी में दर्ज करते हुए जरूरी कार्रवाई करें। नकदी को छोड़े जाने से पहले जरूरी औपचारिकताओं का ख्याल जरूर रहे। वीडियो निगरानी व अवलोकन टीम को भी अपने कार्य के प्रति सजग रहने को कहा। बैठक में तहसीलदार गुलाब चंद्र सीओ सदर अवधेश चौधरी, बीडीओ हनुमानगंज राजेश यादव, बीडीओ दुबहड़ कपिलदेव राम व अन्य टीमों के सदस्य मौजूद थे।
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…
आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य…
फारुख हुसैन डेस्क: 18वें प्रवासी भारतीय दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भुवनेश्वर में भारतीय…
आफताब फारुकी डेस्क: राजस्थान का कोटा शहर एक बार फिर कोचिंग छात्रों के सुसाइड मामले…
ईदुल अमीन डेस्क: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की नेता वृंदा करात ने कहा है कि वामपंथी…
तारिक खान डेस्क: बुधवार को तिरुपति में कई श्रद्धालु तिरुमाला हिल्स स्थित भगवान वेंकटेश्वर स्वामी…