Categories: Crime

चोरी का ट्रैक्टर, छह बाइकें और तमंचे के साथ छः वाहन चोर गिरोह के सदस्य चढ़े पुलिस के हत्थे

प्रत्यूष मिश्रा 

बांदा। मटौंध थाना पुलिस और स्वाट टीम ने वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश कर दिया। गिरोह के छह सदस्यों को जहां गिरफ्तार किया गया है, वहीं पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर चोरी का ट्रैक्टर, छह बाइकें और दो 315 बोर के तमंचे व पांच जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। अपर पुलिस अधीक्षक ने मीडिया से रूबरू होते ही वाहन चोर गिरोह के पकड़े जाने की जानकारी देते हुए पुलिस टीम की पीठ थपथपाई है।

सोमवार मटौंध बांदा रोड से मुड़ेरी बनियाखोड़ की ओर जाने वाली सड़क पर 200 मीटर आगे बनी पुलिया के पास ग्राम खैराडा से वाहन चोरों का एक संगठित गिरोह पकड़ा गया, जिनके कब्जे व निशानदेही पर चोरी की गई 6 मोटरसाइकिल और दो अदद तमंचा मय पांच कारतूस बरामद तिकया गया। जिनके संबंध में थाना मटौंध, कोतवाली नगर बांदा, कोतवाली महेाबा, थाना बिंवार जनपद हमीरपुर और थाना एसपीजीआई लखनऊ में अभियोग पंजीकृत है। 26 फरवरी की रात में राधिका ढाबा खैराडा थाना मटौंध से ट्रैक्टर नंबर यूपी 90 एफ 5449 मय ट्राली चोरी किया गया था, जिसके संबंध में थाना मटौंध पर मुकदमा अपराध संख्या 26/2019 धारा 379 पंजीकृत है। अभियुक्त छोटी उर्फ इरसाद मोहम्मद के कब्जे से घाटमपुर कानपुर नगर में बरामद हुआ।

मीडिया से रूबरू होते हुए अपर पुलिस अधीक्षक एलबीके पाल ने बताया कि मटौंध थाना पुलिस और स्वाट टीम प्रभारी ने संयुक्त रूप से वाहन चोर गिरोह के छह सदस्यों को पकड़ा है। इनमें पुष्पेंद्र सिंह पुत्र महावीर निवासी ग्राम रमना थाना मौदहा जनपद हमीरपुर, इसके पास से एक तमंचा व तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। इसी तरह कुलदीप सिंह उर्फ लोहा सिंह पुत्र सोनीलाल कोरी निवासी ग्राम नौरंगा थाना घाटमपुर जनपद कानपुर नगर, बाबू पुत्र बृजकिशोर पुत्र बदलू निवासी ग्राम मुड़ेरी थाना मटौंध जनपद बांदा के पास से एक तमंचा व दो जिंदा कारतूस, राघवेंद्र यादव पुत्र नरेंद्र यादव निवासी ग्राम बनियाखोड़ थाना मटौंध, कमलेश यादव पुत्र गुरुदयाल निवासी ग्राम देवखरी थाना जलालपुर जनपद हमीरपुर, छोटू उर्फ इरशाद मोहम्मद पुत्र मोहम्मद जीमल निवासी धौहल थाना जलालपुर जनपद हमीरपुर शामिल हैं।

छोटू को घाटमपुर से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक शैल कुमार सिंह थाना मटौंध, प्रभारी निरीक्षक स्वाट टीम एमपी त्रिपाठी, उप निरीक्षक हरिद्वार प्रसाद थाना मटौंध, आरक्षी बलवीर सिंह, आरक्षी सूरज यादव, सुनील कुमार थाना मटौंध, आलोक मिश्र, रमेश गौतम, निसार अहमद स्वाट टीम, आरक्ष्ीा नीतीश समाधिया और विश्ववीर यादव सर्विलांस सेल शामिल रहे।

pnn24.in

Recent Posts

महाराष्ट्र में सीएम पद हेतु बोले अजीत पवार गुट ने नेता प्रफुल्ल पटेल ‘हर पार्टी चाहती है कि उसको मौका मिले’

आफताब फारुकी डेस्क: महाराष्ट्र में चुनावी जीत के बाद महायुति गठबंधन में शामिल एनसीपी (अजित…

2 hours ago

उपचुनाव नतीजो पर बोले अखिलेश यादव ‘यह नतीजे ईमानदारी के नहीं है, अगर वोटर को वोट देने से रोका गया है तो वोट किसने डाले..?’

मो0 कुमेल डेस्क: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने…

2 hours ago

बोले संजय राऊत ‘महाराष्ट्र चुनाव के नतीजो हेतु पूर्व सीएजआई चंद्रचूड ज़िम्मेदार है’

फारुख हुसैन डेस्क: शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव…

2 hours ago