Categories: UP

मकान के छत पर लगे मोबाइल टावर में भीषण आगजनी से लाखो का नुकसान

प्रदीप दुबे विक्की

गोपीगंज (भदोही)। जिले के प्रमुख व्यवसायिक मंडी गोपीगंज अंतर्गत सदर मोहाल मुहल्ले के रिहायशी व भीड़-भाड़ वाले इलाके में एक मकान की छत पर लगे मोबाइल टावर में मंगलवार को 10:45 बजे भीषण आग लग जाने के कारण अफरा-तफरी व हड़कंप मच गया। आग लगने का कारण मोबाइल टावर के जेनरेटर रूम में मधुमक्खी का छत्ता जलाते समय हुइ घटना की वजह बतायी गई है।

मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग चौराहे के समीप सदर मोहाल निवासी किशन लाल उमर वैश्य का तीन मंजिला मकान है। मकान के तीसरे तल पर मोबाइल टावर लगा हुआ है। सुबह लगभग दस बजे मोबाइल टावर में काफी दिनों से लगे मधुमक्खी के छत्ते को आग की लौ से जलाने के लिये जैसे ही किशन  ने प्रयास किया, मोबाइल टावर के जेनरेटर. के तेल में आग पकड़ लिया और वह धूं-धूं कर जलने लगा। काफी ऊंची आग की लपटे उठने लगी। आग की विकरालता का आलम रहा कि लपटें दुकान में घुसने से थोक बिक्री के लिए रखी मेज-कुर्सियों को भी चपेट में ले लिया।यह हादसा देख मुहल्ले में अफरा-तफरी फैल गई।

लोग घरों से निकलकर भागने लगे। जिस स्थान पर मोबाइल टावर लगा था वह स्थान रिहायशी व भीड़-भाड़़ वाला काफी सकरा है। आग लगने के चलते पड़ोसी. छांगुर उमर वैश्य का भी मकान प्रभावित हुआ।आनन-फानन में कई थानों की पुलिस सहित फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। इस बीच मकान के आसपास काफी दूर तक लोगों की भीड़ जुट गई। घटना की जानकारी पर जिले के कई थानों की.फोर्स भी बुला ली गई। घटना स्थल पर आलाअधिकारी गण भी निर्देश देते दिखे। काफी अथक प्रयास के बाद लगभग 03 घंटे के पश्चात आग पर नियंत्रण पाया जा सका है।भुक्तभोगी के अनुसार कई लाख के नुकसान की बात बताई गई है।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

14 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

17 hours ago