अनिला आज़मी
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव सर पर है। चौकीदार शब्द पर मारा मारी का क्रम जारी है। एक तरफ भाजपा के सभी नेता और समर्थक खुद को चौकीदार की उपाधि से नवाज़ रहे है, वही दूसरी तरफ चौकीदार को लेकर सीबीआई ने बड़े खुलासे की बात कही है। सीबीआई ने बड़ा खुलासा करते हुवे कहा है कि भारतीय खाद्य निगम में चौकीदारों की भर्ती में बड़ा घोटाला हुआ है। इसका राजफाश सीबीआई ने किया है।
सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम की ओर से की गई शिकायत के मुताबिक जिस प्राइवेट एजेंसी को सरकारी चौकीदारों की भर्ती का ठेका दिया गया, उसने अयोग्य अभ्यर्थियों को भर्ती कर लिया। सीबीआई की जांच में इसकी पुष्टि भी हो गई। जांच में यह भी पता चला कि इसी एजेंसी के जरिए कई अन्य सरकारी उपक्रमों में भी चौकीदारों की भर्ती हुई। जांच पूरी होने पर और बड़े घोटाले के खुलने की बात कही जा रही है। दिल्ली सहित और कई राज्यों में भर्ती घोटाले के खुलने की बात कही जा रही है।
एफसीआई ने जांच एजेंसी को भेजी शिकायत में कहा कि यह बताने के लिए पर्याप्त सुबूत हैं कि कुछ लोग बेईमानी से परीक्षा में सफल हो गए, जिससे योग्य अभ्यर्थी चूक गए। पिछले साल अगस्त में प्रारंभिक जांच शुरू करने के बाद, सीबीआई ने अभ्यर्थियों के साथ साजिश, धोखाधड़ी जैसे मामले उजागर किए। इसके बाद विस्तृत जांच के लिए जनवरी में रेगुलर केस दर्ज किया। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि 96 में से कम से कम 14 अभ्यर्थियों का गलत चयन हुआ। मध्य प्रदेश, राजस्थान आदि क्षेत्रों में हुई भर्ती में भी इसी तरह कंपनी ने गड़बड़ी किया गया है। बताते चले कि इसी आउटसोर्सिंग ने कई अन्य सरकारी उपक्रमों में चौकीदारों की भर्ती किया है। सीबीआई का कहना है कि जांच आगे जारी है और जल्द ही और बड़े खुलासे हो सकते है।
आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य…
फारुख हुसैन डेस्क: 18वें प्रवासी भारतीय दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भुवनेश्वर में भारतीय…
आफताब फारुकी डेस्क: राजस्थान का कोटा शहर एक बार फिर कोचिंग छात्रों के सुसाइड मामले…
ईदुल अमीन डेस्क: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की नेता वृंदा करात ने कहा है कि वामपंथी…
तारिक खान डेस्क: बुधवार को तिरुपति में कई श्रद्धालु तिरुमाला हिल्स स्थित भगवान वेंकटेश्वर स्वामी…
शफी उस्मानी डेस्क: उत्तर प्रदेश पुलिस का एक अजीब-ओ-गरीब मामला सामने आया है। जहा एक…