Categories: Crime

ताबड़तोड़ चोरियों से पुलिस गश्त पर उठे सवाल

फारुख हुसैन

बिजुआ-खीरी। क्षेत्र में आये दिन चोरी की घटनाओं से लोगों ने पुलिस की गश्त पर सवाल उठाना सुर कर दिए।लोगों का कहना है, की पुलिस की गश्त संतोषजनक नहीं है। जिससे आये दिन क्षेत्र में चोरी की बारदात बढ़ती जा रही है। वही बीती रात रविवार को हौसला बुलंद चोरो ने भीरा थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव से तीन चोरी की बारदात को अंजाम देकर कई मोबाइल, नगदी समेत एक होटल का ताला तोड़कर से कई किलो मिल्क केक पार कर दिया।

रविवार की बीती रात चोरो ने ग्राम मलूकापुर निवासी आशीष अवस्थी के घर धाबा बोल दिया। परिजनों ने बताया देर रात चोरो ने छत से घर के अंदर कर घुस आये। चोरो ने घर में रखे पांच मोबाइल, समेत 3,000 की नगदी लेकर फरार हो गए। जिसकी सूचना परिजनों ने डायल हंड्रेड को दी। वही ग्राम पड़रिया तुला में भी बीती रात चोरो ने एक दर्जी की दुकान का ताला तोड़कर कपडे उठा ले गए। उसके बाद चोरो ने हाइवे के किनारे स्तिथ एक होटल को अपना निशाना बना डाला। होटल मालिक रामू गुप्ता ने बताया बीती रात चोरो ने उसके होटल के काउंटर का ताला तोड़कर लगभग सात किलो मिल्क केक उठा ले गए।

  • चोरी की बाइक गन्ने के खेत में छोड़ गए चोरबिजुआ खीरी। बीती रात शनिवार की पड़रिया कस्बे के एक धर्मकांटे के बाहर खड़ी रविखन्ना की बुलेट बाइक रात 1 बजे चोरी हो गयी थी। जो रविवार की शाम बगिया खेड़ा गांव के एक खेत में बाइक खड़ी पायी गयी। खेत में गन्ना छिल रहे मजदूरो ने देखा की बाइक यहाँ काफी समय से खड़ी है। तो इसकी सूचना मजदूरो ने खेत मालिक को दी। जिसकी सूचना खेत मालिक ने तत्काल पुलिस को दी। जहाँ से पुलिस ने चोरी हुयी बाइक बरामद कर ली है।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

19 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

22 hours ago