Categories: Crime

वाराणसी पुलिस को मिली बड़ी सफलता – 35 लाख के गांजे सहित 3 चढ़े पुलिस के हत्थे

मो. कैफ

वाराणसी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी के द्वारा दिए गए निर्देश के बाद वही लोकसभा चुनाव नजदीक होने की वजह से मादक पदार्थों की तस्करी और अपराध एवं अपराधियों को नियंत्रण में लाने के लिए विभिन्न अभियान चलाए जा रहे हैं. वाराणसी पुलिस द्वारा इसी के मद्देनजर आज वाराणसी के लोहता थाना अंतर्गत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है लगभग ढाई कुंटल गांजा बरामद किया है, जिसकी कीमत 35 लाख आंकी जा रही है वहीं 3 अभियुक्त गिरफ्तार हुए जिनके पास गाड़ी भी बरामद की गई है.

दरअसल अपने आप को एजेंट बनाकर हाईवे पर हाईटेक तरीके से लूट की घटना को अंजाम देने के लिए या लुटेरे काफी दिनों से पुलिस को चकमा देकर लूट की घटना को अंजाम देते रहे हैं। वहीं जब लोहता थाने पर कई ऐसे मामले सामने आए तो लूट के जिसके बाद पुलिस सजग होते हुए मुखबिर से मिली सूचना के बाद एक शातिर चोरों और लुटेरों को किसी तरीके से गिरफ्तार किया है। जिनके पास से ढाई क्विंटल गांजा बरामद किया गया है। जिसकी कीमत 35 लाख बताई जा रही है। वही आपको बताते चलें कि यह भी उक्त घटना को रिकवरी एजेंट के माध्यम से किया करते थे। वहीं कभी-कभी अवैध तरीके से जाने वाली गाड़ियों की सूचना पुलिस को भी दे दिया करते थे। लेकिन पुलिस को मिली सूचना के बाद पुलिस हरकत में आई है और इन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर पाई है

आपको बताते चले की वरिष्ठ पुलिस आनंद कुलकर्णी ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि 3 अभियुक्त ने कई ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया है जिसकी पुलिस को सूचना मिलती रहती थी। लेकिन उसको पकड़ने में हमेशा ही पुलिस असफल रही। कुछ दिन पहले जो मुखबिर द्वारा मिली सूचना के बाद जब पुलिस ने हरकत में आते हुए इन लोगों को गिरफ्तार किया और जब कड़ाई से पूछताछ की तो इन लोगों ने बताया कि ऐसी कई घटनाओं को हाईवे पर इन्होंने किया है। जब अभियुक्तों की गाड़ी को चेक किया गया तो लगभग ढाई क्विंटल गांजा बरामद किया गया जिसकी कीमत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने 35 लाख बताया है। गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपना नाम राहुल सिहं, अंकित श्रीवास्तव व संतोष सिंह है। वही मौके से फरार अभियुक्तों में मनीष सिंह पुत्र अरूण सिंह निवासी टकटकपुर, थाना कैंट ,वाराणसी, अशोक राजभर पुत्र राजनाथ राजभर निवासी मढ़ौली, थाना-मण्डुआडीह, वाराणसी, राजू जायसवाल पुत्र अज्ञात निवासी सामनेघाट, थाना लंका वाराणसी।

गिरफ्तारी टीम

क्राइम ब्रान्च, वाराणसी उ.नि. विक्रम सिंह (प्रभारी क्राइम ब्रान्च), उ.नि. प्रदीप यादव, हे.का. सुमन्त सिंह, हे.का. पुन्देव सिंह, हे.का. सुरेन्द्र मौर्य, हे.का. घनश्याम वर्मा, हे.का. रामभवन यादव, हे. का. श्याम लाल गुप्ता,का. रामबाबू, का. चन्द्रसेन सिंह, का. कुलदीप सिंह व का.चा. सुनील राय । .

लोहता थाना

राकेश कुमार सिंह (थानाध्यक्ष लोहता),  उ.नि. शैलेश प्रताप सिंह, उ.नि. राजबहादुर सिंह,उ.नि. विजयकान्त यादव, हे.का. संजय सिंह, का. राजेश कुमार,का. बबलू गौड़,का. शंकर राम का. धीरज कन्नौजिया व का. चा. मैनेजर चौहान थाना लोहता, वाराणसी

pnn24.in

Recent Posts

प्रधानमंत्री मोदी के पाकिस्तान वाले बयान पर पलटवार करते हुवे बोले फारुख अब्दुल्लाह ‘इनको जब भी कोई चीज़ आ जाती है तो पाकिस्तान को आगे कर देते है’

निसार शाहीन शाह डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पाकिस्तान वाले बयान पर जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस…

3 hours ago

सेना के अफसर और उसकी मंगेतर के साथ पुलिस थाने में अभद्रता के आरोपों पर बीजेडी का प्रदर्शन

तारिक खान डेस्क: ओडिशा में आर्मी अधिकारी और उनकी मंगेतर के साथ पुलिस कस्टडी में…

3 hours ago

लेबनान पर इसराइल के ताज़ा अटैक से मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 8, कई घायल

आफताब फारुकी डेस्क: लेबनान में इसराइल के हमलों में मरने वालों की संख्या बढ़कर आठ…

20 hours ago