Categories: CrimeUP

गाज़ीपुर – डीसीएम चालक के हत्‍या के मामले में छ: गिरफ्तार

विकास राय

गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे अपराध व अपराधियों के खिलाफ अभियान में शादियाबाद पुलिस ने विगत दिनों नहर में मिले डीसीएम चालक के हत्‍या के मामले में छ: अभियुक्‍तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मामला का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक डा. अरविंद चतुर्वेदी ने बताया कि लूट की नियत से डीसीएम चालक की हत्‍या कर शव को नहर में फेंककर फरार हुए हत्‍यारे को क्रांइम ब्रांच व शादियाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन्‍होंने बताया कि 14 मार्च को शादियाबाद थाना क्षेत्र के नहर में एक युवक का शव उतराया मिला था, जिसकी पहचान नंदगंज थाना क्षेत्र के कुंवरपुर गांव निवासी सुशील कुमार उर्फ सुनील यादव पुत्र सुरेश यादव 35 वर्ष के रूप में हुई थी। वहीं मृतक के सिर व गले में चोट के निशान पाये गये थे। पुलिस ने हत्‍या का मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुट गयी थी।

बता दें कि सुशील अपनी डीसीएम गाड़ी पर 11 मार्च को वाराणसी के रामनगर हिंदुस्‍तान लीवर से सामान लादकर घर आ रहा था। लेकिन दो दिनों तक घर न पहुंचने पर परिवार वाले उसे खोजने लगे और इसकी सूचना स्‍थानीय पुलिस को दे दी। पुलिस की छानबीन में पता चला कि सैदपुर कोतवाली क्षेत्र के दहनकला निवासी आसिफ खान उर्फ राजू व भांवरकोल थाना क्षेत्र के मछच्‍टी गांव निवासी दिलनवाज अंसारी उर्फ लड्डन तथा मुस्‍ताक व इस्‍तियाक ने मिलकर सुशील का गला दबाकर हत्‍या की है और शव को नहर में फेंक डीसीएम को लेकर फरार हो गये। वह अपने चार साथियों के साथ मिलकर लूट का सामान बेचने के फिराक में थे। तभी आसिफ व दिलनवाज के निशानदेही पर पुलिस ने छापा मारकर डीसीएम व सामान के साथ चार अन्‍य अभियुक्‍तों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार अभियुक्तों में कासिमाबाद थाना क्षेत्र के बहादुरगंज निवासी गिरिश बरनवाल श्रवण चौहान, संजय सोनकर व बिट्टू वर्मा हैं। इनके पास से चार मोबाइल, एक बाइक व मृतक का मोबाइल व 4500 रूपया नकद बरामद हुआ। टीम में क्राइम ब्रांच प्रभारी विश्‍वनाथ यादव, शादियाबाद एसओ राजा राम, उप निरीक्षक क्राइम ब्रांच धर्मवीर सिंह, उप निरीक्षक क्राइम ब्रांच विजय यादव आदि शामिल रहे।

aftab farooqui

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

3 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

5 hours ago