विकास राय
गाजीपुर. गाजीपुर जनपद के करीमुद्दीनपुर स्थित चितबडागांव मुहम्मदाबाद मार्ग पर के आर ग्रूप के जेपी सिमेन्ट एण्ड विल्डिंग मैटेरियल्स का भव्य उद्घाटन पूजनोपरांत हरेन्द्र कुमार राय चेयरमैन जे बी बी ग्रूप के द्वारा फीता काट कर किया गया।राजेश राय एवम उपस्थित लोगों के द्वारा हरेन्द्र कुमार राय का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।पूजन का कार्य कष्ट हरणी धाम करीमुद्दीनपुर के पुजारी राजकुमार पाण्डेय एवम पदुमदेव पाण्डेय के द्वारा कराया गया।
उपस्थित सभी लोगों का स्वागत के आर ग्रूप के प्रोपराइटर राजेश राय के द्वारा किया गया।राजेश राय ने कहा की के आर ग्रूप जेपी सिमेण्ट का तहसील स्तर का अर्थराइज्ड डीलर है।आने वाले समय मे इस ग्रूप द्वारा एक ही स्थान पर लोगों को विल्डिंग निर्माण से जुडी हर बेहतरीन सामग्री उचित मुल्य पर उपलब्ध होगी।के आर ग्रूप द्वारा सौ लोगों को बेहतरीन ब्यवसाय देनें का कार्य किया जायेगा।आपने बताया की शिघ्र ही भवन निर्माण से सम्बन्धित मोल का भी निर्माण किया जायेगा।के आर ग्रूप्स का होटल व्यवसाय के बाद इस क्षेत्र में प्रथम धमाकेदार इंट्री है।
शुभारम्भ के अवसर पर प्रथम सप्ताह में ग्राहकों को विशेष छूट भी दी जायेगी।इस अवसर पर फादर पी विक्टर प्रधानाचार्य हार्टमन इण्टर कालेज हार्टमन पुर.सिस्टर सुपिरियर अभया.युनियन बैंक आफ इंडिया शाखा करीमुद्दीनपुर के प्रबंधक गौरव कुमार. भाजपा नेता दिनेश वर्मा.विनोद राय गुड्डू. विपिन बिहारी सिंह टुनटुन.पियूष राय मां कष्ट हरणी एच पी गैस.तेज बहादुर यादव. हिमांशु राय प्रधान करकटपुर. नइम प्रधान नरायनापुर.भैया लाल प्रधान उंचाडीह. मन्जर हुसैन प्रधान बथोर.रमेश चन्द्र राय पहलवान. सुनील कुमार राय.डिम्पल राय.शक्ति राय.शुभम राय.टिन्कु राय.सत्यम राय.लखन राम सदस्य क्षेत्र पंचायत.लल्लन राय मास्टर साहब.मधुसूदन राय उर्फ झुन्ना राय.बृहद राय.दीना यादव.अक्षय वर्मा. राकेश पाण्डेय.शमिउल्लाह अहमद.मनोज जायसवाल एवम हजारों की संख्या में ग्रामवासी एवम क्षेत्र वासी मौजूद रहे।
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में रविवार (22 दिसंबर) की सुबह चावल चोरी…
फारुख हुसैन डेस्क: तुर्की के उत्तरी-पश्चिमी इलाके में हथियार बनाने वाली एक फैक्ट्री में धमाका…
आफताब फारुकी डेस्क: इसराइल ने पुष्टि की है कि उसी ने ईरान के तेहरान में…
आदिल अहमद डेस्क: तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा की बढ़ती उम्र की वजह से ये चर्चा…
तारिक खान डेस्क: छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार की महत्वाकांक्षी 'महतारी वंदन योजना' के अंतर्गत सनी…
आफताब फारुकी डेस्क: बचपन की मुहब्बत को दुसरे के पास जाता देख माशूका कुछ ऐसी…