विकास राय
गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद तहसील अंतर्गत भांवरकोल क्षेत्र के शेरपुर गाँव में हो रहे प्रथम शिवशंकर राय मेमोरियल आल इंडिया बालीबाल चार दिवसीय प्रतियोगिता का भव्य शुभारम्भ गुरूवार को शहीद क्लब ग्राउण्ड पर किया गया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच एस डब्लू आर हुबली (कर्नाटका) एवं पंजाब पुलिस के बीच खेला गया जिसमें पंजाब पुलिस ने25-23,25-23,25-16, जीत लिया।दूसरा मैच ओएनजीसी देहरादून और नार्दन रेलवे दिल्ली के बीच खेला गया जिसमें ओएनजीसी देहरादून 25-20 प्रथम चरण विजयी रही
प्रतियोगिता का शुभारम्भ पूर्व कुलपति डॉ0मंगला राय ने फीता काट कर किया।सर्व प्रथम मुख्य अतिथि. विशिष्ट अतिथि एवम अन्य लोगों के द्वारा शहीद स्तम्भ पर पुष्पांजलि अर्पित की गयी।मुख्य अतिथि के द्वारा चित्र पर माल्यार्पण किया गया।मैदान के मध्य में दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया गया।बिद्यालय की छात्राओं के द्वारा स्वागत गीत एवम मुख्य अतिथि का माल्यार्पण किया गया।आयोजन समिति के द्वारा मुख्य अतिथि. विशिष्ट अतिथि को अंगवस्त्रम् भेंट कर सम्मानित किया गया।इस चार दिवसीय राष्ट्रीय वालीबाल प्रतियोगिता में देश की विभिन्न राज्य की टीमें केरला इलेक्ट़्रीसिटी बोर्ड केरला,इंन्डियन नेवी कोच्ची केरला,एस आर एम चेन्नई तमिलनाडु,ओ एन जी सी देहरादून,नार्दन रेलवे दिल्ली,एन एफ रेलवे गोहाटी असम,एन ई रेलवे गोरखपुर,पंजाब पुलिस,साई हॉस्टल रायबरेली एवं शहीद क्लब शेरपुर समेत कुल 11 टीमें भाग ले रही हैं।खेल मैदान पर आयोजन समिति के द्वारा बहुत ही सुन्दर प्रकाश एवम दर्शकों के बैठने की ब्यवस्था की गयी है।खिलाड़ियों के रहने की ब्यवस्था चंदनी पब्लिक स्कूल में की गयी है।
इस मौके पर पूर्व न्यायाधीश शम्भूनाथ श्रीवास्तव.पूर्व बिधायक अवधेश राय शास्त्री.संयोजक डा राधेश्याम राय.संरक्षक संजय राय,न्यूज वर्ल्ड इण्डिया के एडीटर राधेश्याम राय.प्रतिमा राय, सँध्या राय, सरक्षण संजय राय,अध्यक्ष हरिहर राय, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जय प्रकाश राय, सचितानन्द राय, अनुपम श्री,पंकज श्री,एम एन पांडेय,चन्देश्वर राय, राघवेंद्र उपाध्याय बुचू, छात्रनेता अंकित राय रिषु, जितेश राय पवन यादव,पवन राणा, राजेश राय पिन्टू,शिवानन्द यादव हलचल,भगवती राय, आलोक राय डब्बू, आनन्द राय पहलवान सहित अनेक लोग मौजूद रहे।मैच रेफरी शेषनाथ कुशवाहा,सुनिल राय व कमेंट्री की भूमिका एडवोकेट सचितानन्द राय ने निभायी।
तारिक खान डेस्क: जहां एक तरफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद देश में किसी…
तारिक आज़मी डेस्क: महाराष्ट्र के एनसीपी (अजीत पवार गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी के हत्या…
अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…
आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…
अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…