Categories: UP

गोरखपुर – आचार संहिता की उड़ रही है धज्जिया

आसिफ रिज़वी

गोरखपुर। आचार संहिता लगते ही राजनीतिक बैनर और पोस्टर हटा दिए गए। लेकिन गोरखपुर के धुरियापार बाजार में नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ की फ़ोटो लगी होडिंग जो कि सौभाग्य योजना के लिए लगाई गई थी । आचार संहिता लगने के बाद भी अभी तक लगी हुई है।

शासन प्रशासन पर इसकी नज़र नही जा रही है । कब तक उड़ेगी आचार संहिता की धज्जिया।

pnn24.in

Recent Posts