Categories: National

प्रमोद सावंत बने गोवा के नये मुख्यमंत्री, रात दो बजे हुआ शपथ ग्रहण समारोह

अनिला आज़मी

नई दिल्ली: तमाम अटकले थम गई और देर रात दो बजे गोवा को नया मुख्यमंत्री मिल गया। हालाकि इस नाम का चयन आज दोपहर बाद ही हो गया था। घोषणा भी शाम को हो गई थी की प्रमोद सावंत नए मुख्यमंत्री बनेगे। इसकी अन्य औपचारिकता को आज देर रात दो बजे पूरा करते हुवे उनको पद और गोपनीयता की शपथ दिलवाया गया है। इसके पहले आज कांग्रेस के विधायको ने राज्यपाल से भेट कर सरकार बनाने की बात कही थी।

इस सबके बीच आज प्रमोद सावंत ने रात 2 बजे राज्यभवन में आयोजित समारोह में पद और गोपनियता की शपथ ली। प्रमोद सावंत को गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने पद और गोपनियता की शपथ दिलाई। उनके अलावा गोवा में दो डिप्टी सीएम भी बनाए गए हैं। मुख्यमंत्री के साथ-साथ 11 कैबिनेट मंत्रियों ने भी शपथ ली है। शपथ समारोह से पहले प्रमोद सावंत ने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी मुझे दी है उसे निभाने की मेरी पूरी कोशिश रहेगी। मैं जो भी कुछ हूं मनोहर पर्रिकर की वजह से ही हूं।

घटक दलों की नाराज़गी को ध्यान में रखते हुवे भाजपा ने उपमुख्यमंत्री का कार्ड खेला है। एमजीपी के सुदिन धवलिकर और गोवा फॉरवर्ड पार्टी के विजय सरदेसाई डिप्टी सीएम बनाए गए हैं। गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के रविवार को हुए निधन के बाद से यह पद खाली था। बताते चले कि मनोहर पर्रिकर कैंसर की बीमारी से जूझते हुए 63 साल की उम्र में रविवार को निधन हो गया था। उनको अग्नाशय कैंसर था। मनोहर पर्रिकर गोवा में एक गठबंधन सरकार का नेतृत्व कर रहे थे, जिसमें भाजपा के साथ गोवा फॉरवर्ड पार्टी, एमजीपी और निर्दलीय शामिल रहे। बताया जाता है कि गोवा विधानसभा के अध्यक्ष प्रमोद सावंत मनोहर पर्रिकर के बेहद करीबी हैं।

हकीकी ज़मीन पर अगर देखा जाए तो प्रमोद सावंत के नाम को लेकर सहयोगी दलों ने जबर्दस्त सौदेबाजी किया। इसका नतीजा यह है कि बीजेपी की सहयोगी पार्टियों महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के नेता सुदीन धवलिकर और गोवा फॉरवर्ड पार्टी के नेता विजय सरदेसाई उपमुख्यमंत्री बनाए गए है। हालांकि इससे पहले दिन भर सियासी ड्रामा होता रहा। एक तरफ मनोहर पर्रिकर का अंतिम संस्कार हो रहा था तो दूसरी तरफ कुर्सी को लेकर उठापटक चलती रही। कांग्रेस ने मनोहर पर्रिकर के निधन से पहले और मृत्यु की खबर आते ही राज्य में सरकार बनाने का दावा ठोक दिया। आज कांग्रेस विधायक राज्यपाल से मिल भी आए। वे सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं। इतनी देर रात शपथ ग्रहण समारोह पर भी सियासत गर्म होने की पूरी उम्मीद है। संख्या बल अगर सिद्ध करना हुआ भाजपा को तो इसके लिए उसको एक अग्नि परीक्षा देना होगा।

pnn24.in

Recent Posts

वक्फ संशोधन विधेयक पर बनी जेपीसी के विपक्षी सदस्यों ने लोकसभा स्पीकर से किया समिति का कार्यकाल बढाने की मांग

ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…

3 hours ago

एकनाथ शिंदे ने दिया मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, नए मुख्यमंत्री के नाम पर बनी है अभी भी असमंजस की स्थिति

माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…

4 hours ago

संभल हिंसा पर सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद ने किया पुलिस अधीक्षक के गिरफ़्तारी की मांग

संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

4 hours ago

जम्मू कश्मीर के कटरा में बन रहे रोपवे के खिलाफ चल रहा विरोध प्रदर्शन हुआ उग्र, पथराव में एसएचओ हुवे घायल

निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…

5 hours ago