Categories: International

टाडा अदालत ने 25 साल बाद आतंकी होने के आरोप से 11 मुसलमानों को बरी किया

आदिल अहमद

महाराष्ट्र के नासिक ज़िले की एक विशेष टाडा अदालत ने आतंकवाद से जुड़े 25 साल पुराने एक मामले में 11 मुसलमानों को बरी कर दिया है।
“द वायर” के अनुसार विशेष टाडा न्यायालय के जज जस्टिस एस.सी. खाती ने सबूतों के अभाव और आतंकवादी और विघटनकारी क्रियाकलाप (निरोधक) अधिनियम के दिशानिर्देशों के उल्लंघन का हवाला देकर इन लोगों को बरी करने का आदेश दिया है। यह भी आरोप था कि ये लोग महाराष्ट्र के नासिक और भुसावल शहरों से अपने कथित आतंकी संगठन के लिए युवाओं की भर्ती करने की कोशिश कर रहे थे। एनजीओ जमीयत उलेमा ने इन 11 लोगों को क़ानूनी सहायता प्रदान की थी। इन सभी 11 लोगों को 28 मई 1994 को देश के विभिन्न भागों से गिरफ्तार किया गया था और उन पर बाबरी मस्जिद गिराए जाने का बदला लेने और आतंकी प्रशिक्षण हासिल करने के आरोप लगाए गए थे।

इन 11 आरोपियों में एक डॉक्टर और एक इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर भी शामिल है। इन पर महाराष्ट्र के भुसावल के एक रेलवे स्टेशन और बिजली संयंत्र पर बम रखने की साजिश रचने का आरोप है। मई 1994 में इन्हें हिरासत में लेने के बाद आरोपियों को कुछ महीनों के भीतर ज़मानत दे दी गई। आरोपियों के ख़िलाफ़ टाडा लगाए जाने को लेकर संदेह की वजह से मामला 25 बरस से अटका हुआ था। नवम्बर 2016 में सुप्रीम कोर्ट ने हस्तक्षेप करके मामले की सुनवाई तेज़ी से करने का आदेश दिया था। जमीयत उलेमा की लीगल सेल के प्रमुख गुलज़ार आज़मी ने कहा कि न्याय मिला लेकिन इन लोगों ने अपने जीवन के क़ीमती साल खो दिए। इसके लिए कौन ज़िम्मेदार है? क्या सरकार इसकी भरपाई कर पाएगी और इनका सम्मान लौटाएगी?

aftab farooqui

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

18 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

21 hours ago