Categories: International

अमरीका के पास हैं दाइश के सरग़ना, बिखर चुके आतंकी संगठन का पुनरगठन करने की कोशिश में है अमरीकी सरकार

 आफ़ताब फ़ारूक़ी

 इराक़ के एक वरिष्ठ राजनेता ने बयान दिया है कि दाइशी सरग़ना अमरीकी अधिकारियों के पास हैं। इराक़ के प्रभावशाली सद्र धड़े के नेता हाकिम अज़्ज़ामुली ने कहा कि गिरफ़तार होने वाले दाइशी आतंकियों ने यह बात कही है कि दाइशी संगठन के प्रमुख सरग़ना अमरीकियों के पास हैं।
उन्होंने कहा कि जानकारियों से यह मालूम हुआ भै कि अबू बक्र बग़दादी तथा दूसरे दाइशी सरग़ना सीरिया के अलबाग़ूज़ इलाक़े में मौजूद हैं। अज़्ज़ामुली का कहना था कि हमें सीरिया से जो आतंकी हमारे हवाले किए गए हैं वह अलबाग़ूज़ इलाक़े में थे और उन्होंने बताया कि बग़दादी तथा दूसरे सरग़ना इसी इलाक़े में मौजूद हैं और वह अमरीकियों की देखरेख में हैं।
इराक़ के वरिष्ठ सुरक्षा विशेषज्ञ हाज़िम अलबावी ने भी बयान दिया है कि अमरीका अपने घटकों की मदद से इस कोशिश में है कि आतंकियों को पश्चिमी इराक़ में पहुंच दे जहां वह पुनः संगठित हो सकें।
इराक़ की स्वयंसेवी फ़ोर्स हश्दुश्शअबी के कमांडर फ़ालेह फ़ैयाज़ का कहना है कि हमने सीरिया के अलबाग़ूज़ इलाक़े के हालात पर गहरी नज़र रखी है और हम किसी भी अपात स्थिति के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

aftab farooqui

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

5 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

7 hours ago