फारुख हुसैन
लखीमपुर खीरी। रविवार को निघासन में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने इस चुनावी दौर की पहली जनसभा की। उन्होंने कांग्रेस और सपा पर तंज कसते हुए कहा कि लक्ष्मीजी साइकिल और पंजे में बैठकर नहीं, कमल में बैठकर आती हैं और लक्ष्मी से विकास होता है।
सांसदों और विधायकों के सहयोग से जितना काम योगी सरकार ने अपने दो साल के कार्यकाल में किया है, उतना काम सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के पिता, उनकी बुआ और खुद अखिलेश सरकार सब मिलाकर नहीं कर सके हैं।डिप्टी सीएम ने कहा कि गरीबों के घर दिए जलाने का काम करने पर कांग्रेस और सपा बसपा के पेट में दर्द शुरू हो जाता है। आयुष्मान योजना के तहत गरीबों को पांच लाख के मुफ्त इलाज, हर घर में शौचालय, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास देने पर इन दलों को हजम नहीं होता। प्रधानमंत्री दिन रात मेहनत करते यह आपको बर्दाश्त नहीं होता। प्रधानमंत्री ने 2014 से एक दिन की भी छुट्टी नहीं ली। देश और आमजन के हित में काम किया। यह इन दलों को बर्दाश्त नहीं होता।उन्होंने युवाओं को रोजगार, बुजुर्गों को सम्मान, रसोई गैस, शौचालय, प्रधानमंत्री आवास, कर्जमाफी, सौभाग्य योजना के तहत घर-घर बिजली आदि का जिक्र करते हुए लोगों से हाथ उठवाकर पूछा कि क्या सरकार के यह काम गलत है ?
उन्होंने आगे कहा कि भारतीय थल सेना और वायु सेना के जवानों ने ने पराक्रम कर बहादुरी से आतंकी कैंपों को नष्ट किया। इस पर सभी देशवासियों को गर्व है लेकिन देश के कुछ राजनीतिक दलों के लोगों को इस पर शक है। इस सिलसिले में उन्होंने सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव और सैम पित्रोदा के बयानों का जिक्र किया। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा देश के 56 इंची सीने वाले सीएम ने दुनिया की सबसे शक्तिशाली सेना के साथ मिलकर हमारे देश में आतंक का निर्यात करने वालों के घर में घुसकर मारने का काम किया। प्रधानमंत्री देश से भ्रष्टाचार, आतंकवाद और गरीबी मिटाना चाहते लेकिन विरोधी ऐसा नहीं चाहते हैं। उन्होंने तंज कसा कि पाकिस्तान की हिम्मत हमारे देश के खिलाफ बोलने की नहीं है लेकिन उनका यह काम कांग्रेश और देश के कुछ अन्य दलों के नेता एजेंट बनकर कर रहे हैं।महागठबंधन पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि सपा बसपा और कांग्रेस 2014 का लोकसभा और 2017 का विधानसभा चुनाव अकेले-अकेले लड़े थे लेकिन 2019 में प्रधानमंत्री मोदी का सामना अकेले करने की हिम्मत नहीं कर पा रहे हैं, इसीलिए एकजुट हो गए हैं। इन सबसे पूछने पर यह अपना लक्ष्य मोदी को प्रधानमंत्री बनने से रोकना बताते हैं।
उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि वह ऐसे लोगों को वोट न दें जिनका एकमात्र मकसद मोदी को प्रधानमंत्री बनने से रोकना है। वह देश को मजबूत बनाने वाले को वोट दें।उन्होंने कहा त्रिपुरा में एक भी एमएलए नहीं था। वहां भी एक सीट पर कमल खिला है। बंगाल में चारों तरफ कमल खिलने वाला है। उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए 2014 में यूपी में सपा सरकार थी तब कार्यकर्ताओं ने यूपी में 73 सीटें दिलाई थी और टेनी को सांसद बनाकर भेजा था। अब 2019 में भाजपा सरकार है तो अबकी बार 73 पार करके दिखाना है। उन्होंने पंक्तियां भी पढ़ी- विश्वास करो तुम मोदी पर वह नवयुग का निर्माता है, ऐसा नेता इस धरती पर एक बार ही आता है।
मोदी की यह दूसरी पारी, यूपी की है जिम्मेदारी।
विमान से पलिया पहुंचे केशव प्रसाद मौर्य कार से निघासन आए। अपरान्ह 1.15 मिनट से 1.40 बजे तक उन्होंने लोगों को संबोधित किया। इससे पहले सांसद अजय मिश्र टेनी के अलावा उत्तम मिश्र, श्यामसुंदर पांडे, देवेंद्र चतुर्वेदी, दयाशंकर मौर्य, विनोद लोधी, विकास गुप्ता, नगेंद्र सिंह सिंगर और अनुराग मिश्र आदि ने संबोधित किया। कार्यकर्ताओं ने उनका माला पहनाकर स्वागत किया। सिख समुदाय के ज्ञानी निरंजन सिंह और सरजीत सिंह व हरजीत सिंह आदि ने सरोपा और तलवार भेंट की।
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…
मो0 कुमेल डेस्क: बीते दिसंबर महीने में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक कार्यक्रम में…
तारिक आज़मी डेस्क: गूगल मैप की गलत लोकेशन बताने की कई खबरे आपने पढ़ा होगा।…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…
आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य…