Categories: Crime

एकतरफा प्यार का खुमार और सनक, मार दिया युवती को गोली, हालत गंभीर

सरताज खान

गाजियाबाद लोनी। ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र के पूजा कॉलोनी में युवक ने एक तरफा प्यार में युवती को गोली मार दी। जिसे घायल अवस्था मे दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया।जहां उसकी हालत गम्भीर बनी हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को मौके के गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार युवक युवती पूजा कालोनी में सपरिवार रहते है। जिनका घर कुछ ही दूरी पर स्थित है और दोनो एक ही स्कूल में पढ़ाते थे। बताया जा रहा है कि युवक धीरज उसी समय अविवाहित युवती से एक तरफा प्यार कर बैठा। युवती की कुछ ही दिन में शादी होने वाली है। जैसे ही युवक को इसकी जानकारी हुई ।सोमवार करीब 11 बजे युवक प्रेमिका के घर पहुंचा। जहां वह रसोई में परिजनों के लिये खाना बना रही थी। तभी उसने रसोई में जाकर कंधे से सटाकर युवती को गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर परिजन रसोई की तरफ भागे , जहां से आरोपी तमंचा लहराते हुए भाग गया और युवती जमीन पर पड़ी थी।

आनन फानन में लोगो ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को जीटीबी अस्पताल भेज आरोपी को तलाश कर गिरफ्तार कर लिया। हालांकि आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी है ,जो अपने आप को भी गोली मारने धमकी दे रहा था ,जो पुलिस के लिये बड़ी चुनोती थी।मगर एसएचओ सुभाष सिंह ने सूझबूझ का परिचय देते हुए उसे बातों में भटकाया और गिरफ्तार कर लिया। जिसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त तमंचा 315 व एक जिंदा कारतूस बरामद किया।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

9 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

12 hours ago