Categories: Crime

दिन निकलते ही गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा लोनी ,लोगो मे दहशत

सरताज खान

गाजियाबाद लोनी। दिन निकलते ही गोलियों की तड़तड़ाहट से लोनी गूंज उठा। जिसमे अलग अलग घटना में बसपा नेता की मौके पर मौत और एक युवती गम्भीर घायल हो गयी। लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र की उत्तरांचल विहार कॉलोनी में बदमाशों ने सोमवार सुबह मॉर्निंग वॉक करने जा रहे बसपा नेता शब्बर जैदी की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी।

बदमाशों ने घर से महज 100 मीटर की दूरी पर इस वारदात को अंजाम दिया। शब्बर जैदी यूपी पुलिस में दारोगा पद से रिटायर्ड थे । उन्होंने पुलिस विभाग से वीआरएस लेकर अपना कारोबार शुरू किया था ।पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज कर बदमाशों की तलाश में जुट गई है। गौरतलब है कि बसपा नेता शब्बर जैदी (55) बेहटा हाजीपुर गांव में रहते थे। सोमवार को सुबह करीब छह बजे वह मॉर्निंग वॉक के लिए घर से बाहर निकले थे। वह सहज भाव से मॉर्निंग वॉक कर रहे थे, तभी घर से महज 100 मीटर दूर पहले से घात लगाकर स्विप्ट कार में बैठे बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। बताया जा रहा है कि गोलियां लगने से उनकी मौके पर मौत हो गई। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

बॉर्डर थाना प्रभारी शैलेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि बदमाशों की तलाश की जा रही है। घटना से शिया समाज के लोगों में रोष है। जानकारी मिलने पर समाज के सैकड़ों लोग मौके पर एकत्र हुए और घटना पर विरोध प्रकट किया। शब्बर जैदी 2007 में लोनी नगर पालिका से चेयरमैन का चुनाव भी लड़ चुके थे।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हत्या की यह वारदात सोमवार सुबह 6:20 बजे की है, जब शब्बर जैदी मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे। घर से महज 100 मीटर दूरी पर एक बदमाश खड़ा था और कुछ बदमाश पास ही खड़ी स्विफ्ट कार में सवार थे। इस बीच बाइक और कार सवार बदमाशों ने शब्बर को घेर लिया। बेख़ौफ़ बदमाश उन्हें 20 मीटर तक घसीट कर ले गए, फिर गोली मार दी। छह गोलियां सीने के ऊपर मारी गईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

6 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

8 hours ago