Categories: GaziabadUP

अधिवक्ताओं ने एसडीएम पर लगाया मानवाधिकार के हनन का आरोप, एसडीएम ने आरोपो को किया खारिज कहा उन्होंने नही किया हनन

सरताज खान

गाजियाबाद लोनी। लोनी तहसील बार एसोसिएशन ने एसडीएम पर मानवाधिकार का हनन करने का आरोप लगाया है। जिस सम्बन्ध में बार एसोसिएशन ने एसडीएम के खिलाफ शिकायत पत्र दिया है। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रविंद्र कुमार बंसल ने मुख्य चुनाव आयुक्त, जिलाधिकारी सहित कई विभागों को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि वर्तमान उप जिलाधिकारी लोनी आदित्य कुमार प्रजापति अदालत में वादों से संबंधित अभियुक्तों को धर्म व जाति पूछ कर रिहा कर रहे हैं तथा जो अभियुक्त मुस्लिम या एससी कास्ट से है उनको उठक बैठक, मुंडन कराकर मुर्गा बनाते हैं ,उसके बाद जमानत न देकर जेल भेज देते हैं।

जमानती प्रार्थना पत्र अधिवक्ताओं द्वारा दिए जाते हैं किंतु प्रार्थना पत्र का जेल भेजने के आदेश में उल्लेख भी नहीं करते। उन्होंने बताया कि ऐसा कोई कानून नहीं है जो एसडीएम को भारतीय कानून और मानव अधिकारों के हनन का अधिकार देता हो। उनका यह भी कहना है कि वह अधिवक्ताओं से अमर्यादित भाषा का भी प्रयोग करते हैं । इस संबंध में बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश को भी शिकायत पत्र भेजा है। जिसमे तत्काल प्रभाव से कार्यवाही की मांग की है।

मामले में एसडीएम आदित्य कुमार का कहना है कि आम चुनाव को देखते हुए कुछ अभियुक्तो को जेल भेजा गया है ,उन्होंने किसी भी अभियुक्तो के साथ ऐसा कोई व्यवहार नही किया ,जिससे मानवाधिकार का हनन हो ,कुछ एडवोकेट ऐसे अभियुक्त छोड़ने की सिफारिश करते है, जिसका आम चुनाव के मद्देनजर जेल भेजना अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि उन पर लगे सभी आरोप गलत है।

pnn24.in

Recent Posts

आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी का दावा ’54 बीघा वक्फ की ज़मीन पर हो रहा है कुम्भ मेला’

सबा अंसारी डेस्क: ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने…

9 hours ago

भाजपा नेता पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी ने प्रियंका गांधी पर दिए गए बयान पर अब दिया सफाई

फारुख हुसैन डेस्क: बीजेपी नेता और पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी ने प्रियंका गांधी पर दिए…

10 hours ago

मंगलवार से शुरू होगी सीरिया के दमिश्क में अंतर्राष्ट्रीय उड़ाने

आदिल अहमद डेस्क: सीरिया में बशर अल-असद सरकार के पतन के बाद दमिश्क एयपोर्ट से…

12 hours ago