Categories: GaziabadUP

शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस मुस्तैद, निकाला फ्लैग मार्च

सरताज खान

गाजियाबाद लोनी। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए थाना लोनी बार्डर क्षेत्र में कल फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च काफिले में पुलिस की कई गाड़ियां और पुलिस और सीआईएसएफ के सौ से अधिक जवान मौजूद रहे।लोनी बार्डर थाना क्षेत्र में कल दोपहर बस स्टेंड से फ्लैग मार्च शुरू किया गया। फ्लैग मार्च का काफिला इंदिरापुरी , लालबाग संगम विहार , गुलाब वाटिका , बेहटा हाजीपुर , कृष्णा विहार , अनंत विहार , टीला शहबाजपुर आदि इलाके से होते हुए थाने पर संपन्न हुआ।

एसएचओ शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि फ्लैग मार्च का नेतृत्व सीओ लोनी राजकुमार पांडेय ने किया।इसमें पुलिस और सीआईएसएफ के सौ से अधिक जवान मौजूद रहे। इस मौके पर क्षेत्र की सभी चौकियों के प्रभारी और सीआईएसएफ कंपनी के कमांडर भी शामिल रहे।

pnn24.in

Recent Posts