Categories: GaziabadUP

जाम की समस्या नहीं हुई हल तो आचार संहिता का करना पड़ेगा उल्लंघन : लोनी विधायक

सरताज खान

गाजियाबाद लोनी। जहां लोनी की जनता चौबीस घंटे जाम लगा रहने से परेशान हो रही है। वही लोनी विधायक नन्द किशोर गुर्जर के लिये भी लोनी का जाम सरदर्द हो गया है। लेकिन लगता है वह हिम्मत हारने वालो में से नही है। उन्होंने तुरन्त शोशल मीडिया के माध्यम से पुलिस को लताड़ लगाते हुए चेतावनी दे दी कि अगर जल्द ही पुलिस ने नो एंट्री में भारी वाहनों पर अंकुश नही लगाया तो उन्हें जनहित में आचार संहिता का उल्लंघन करना पड़ेगा।

गौरतलब है कि रविवार को दोपहर करीब 3 बजे लोनी में गाजियाबाद रोड पर एक तरफ से सड़क खराब होने की वजह से जाम लगा हुआ था। उसी समय विधायक नन्द किशोर गुर्जर का काफिला भी जाम में फंस गया। जिसकी वजह उन्हें नो एंट्री में भारी वाहनो का प्रवेश होना पाया। फिर क्या था हर समय जनता के हित को ध्यान में रखने वाले विधायक जी आगबबूला हो गये और उसी समय शोशल मीडिया पर पुलिस को सुधरने की नसीहत दे डाली और कहा कि अगर जल्द ही पुलिस ने नो एंट्री में वाहनों का प्रवेश बन्द नही किया तो उन्हें क्षेत्र की जनता के लिये चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करना पड़ेगा। बता दे कि लोनी विधायक पहले भी कई बार लोनी में खुद ट्रैफिक कर्मी बनकर घण्टो घण्टो रोड़ पर खड़े होकर ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करा चुके है और लोनी की जनता उनके इस कार्य की सराहना भी करती है।

pnn24.in

Recent Posts