तारिक आज़मी
भारत और पाकिस्तान के बीच भले ही कितनी लम्बी ऊँची दीवारे खडी हो गई है। भले ही रिश्ते कितने भी कडवाहट वाले हो गये हो। दोनों मुल्को के कडवे रिश्तो के बीच आम इंसान मुहब्बत से इस दीवार को फांदकर अपने प्रेम की इबारत दोनों जानिब लिख रहा है। इसका जीता जागता उदहारण है पाकिस्तान की बाशिंदा किरण समरजीत जिनके भारत के अम्बाला में रहने वाले प्यार परविंदर सिंह ने परवान चढते हुवे एक दुसरे के मुल्क की आपसी तल्खी के बावजूद अपनी मुहब्बत की दास्तान किताब-ए-इश्क में लिखा डाली।
परविंदर ने बताया कि परिवारों ने 2016 में शादी की व्यवस्था की थी और उनके परिवार को शादी की तैयारी के लिए पाकिस्तान जाना था लेकिन पाकिस्तानी उच्चायोग ने उनके वीजा को रद्द कर दिया था। उन्होंने कहा, इसलिए परिवारों ने तय किया कि किरन और उसका परिवार भारत आएगा और हम मिल गए। किरन पाकिस्तान के एक निजी स्कूल में पढ़ाती हैं। उन्होंने कहा, “हमारी शादी शांति के सकारात्मक संकेत देगी।
दुल्हन किरन के पिता सुरजीत चीमा ने कहा कि हमारे बच्चों की शादी भी दोनों सरकारों को एक संदेश देती है कि दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ने के बाद भी लोग मिलना चाहते हैं और संबंधों को बेहतर बनाने में व्यस्त हैं। अगर शांति बनी रहती है तो ये दोनों देशों के आम लोगों के लिए बेहतर होगा।
इस तरह दो मुहब्बत करने वाले दिन अब एक हो चुके है। किताब-ए-इश्क में दोनों ने अपने नाम सुनहरे अक्षरों में लिख डाले है। अब देखना होगा कि किरण को भारतीय नागरिकता कब तक मिलती है,
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…
मो0 कुमेल डेस्क: बीते दिसंबर महीने में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक कार्यक्रम में…
तारिक आज़मी डेस्क: गूगल मैप की गलत लोकेशन बताने की कई खबरे आपने पढ़ा होगा।…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…