आरिफ अंसारी
नई दिल्ली: विपक्ष ख़ास तौर पर कांग्रेस द्वारा पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर हैश टैग चौकीदार चोर है कैम्पेन चलाया जा रहा है। इस कड़ी में भाजपा के द्वारा हैश टैग मैं भी चौकीदार शुरू किया गया है। भाजपा के शीर्ष स्तर के कई नेताओ ने अपने नाम को बदल कर नाम के आगे चौकीदार लगा लिया है। भाजपा के इस कैम्पेन पर कांग्रेस ने आज तगड़ा वार किया है। कांग्रेस ने भाजपा के ‘मैं भी चौकीदार’ अभियान पर रविवार को निशाना साधा और पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने दावा करते हुवे ट्वीटर पर लिखा है की कि सच को नहीं बदला जा सकता तथा हर कोई यह कह रहा है कि ‘चौकीदार चोर है।’
बताते चले कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को भाजपा के इस अभियान की शुरुआत की और अपने ट्विटर हैंडल पर ‘चौकीदार’ शब्द जोड़ दिया। केंद्रीय मंत्रियों और भाजपा नेताओं ने भी अपने-अपने हैंडल में इस शब्द को जोड़ा। इसके बाद निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा, ‘श्री मोदी, आप प्रयास करते रह सकते हैं लेकिन सच्चाई को नहीं दबाया जा सकता।’ इसके साथ ही राहुल गांधी ने लिखा है, ‘हर भारतीय कह रहा है #ChowkidarChorHai भाजपा का ‘मैं भी चौकीदार’ हैशटैग सुबह से ट्वीटर पर चल रहा था और कांग्रेस ने इसका जवाब ‘चौकीदार चोर है’ हैशटैग से दिया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने ट्विटर पर कहा, ‘मैं भी चौकीदार क्योंकि मैंने जो चौकीदार नियुक्त किया था, वह लापता है।’ उन्होंने मोदी के अच्छे दिनों के वादे पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘मुझे बताया गया है कि वह अच्छे दिन की तलाश में हैं।’
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ‘पहले चोरी, फिर सीनाज़ोरी! पांच साल तक-युवाओं के रोज़गार की चोरी, किसान की फ़सल के दाम की चोरी, दलितों के अधिकार की चोरी, महिलाओं की हिस्सेदारी की चोरी, व्यापारी पर नोटबंदी/जीएसटी से कारोबार की चोरी। क्योंकि, एक ही चौकीदार चोर है।’बता दें, भाजपा ने रविवार को अपनी ‘मैं भी चौकीदार’ मुहिम तेज कर दी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह समेत पार्टी के अन्य नेताओं ने अपने ट्विटर प्रोफाइल पर अपने नाम के आगे ‘चौकीदार’ शब्द जोड़ा।
शफी उस्मानी डेस्क: एसटीएफ ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हथियार सप्लाई करने वाले एक आरोपी…
आफताब फारुकी डेस्क: महाराष्ट्र में चुनावी जीत के बाद महायुति गठबंधन में शामिल एनसीपी (अजित…
मो0 कुमेल डेस्क: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने…
तारिक खान डेस्क: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सुप्रीमो मायावती ने रविवार को कहा है…
फारुख हुसैन डेस्क: शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव…
आदिल अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद को लेकर हुए…