Categories: NationalPolitics

भाजपा के “मैं भी चौकीदार” कैम्पेन पर कांग्रेस का पलटवार, बोले राहुल हर भारतीय कह रहा है #ChawkidarChorHai

आरिफ अंसारी

नई दिल्ली: विपक्ष ख़ास तौर पर कांग्रेस द्वारा पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर हैश टैग चौकीदार चोर है कैम्पेन चलाया जा रहा है। इस कड़ी में भाजपा के द्वारा हैश टैग मैं भी चौकीदार शुरू किया गया है। भाजपा के शीर्ष स्तर के कई नेताओ ने अपने नाम को बदल कर नाम के आगे चौकीदार लगा लिया है। भाजपा के इस कैम्पेन पर कांग्रेस ने आज तगड़ा वार किया है। कांग्रेस ने भाजपा के ‘मैं भी चौकीदार’ अभियान पर रविवार को निशाना साधा और पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने दावा करते हुवे ट्वीटर पर लिखा है की कि सच को नहीं बदला जा सकता तथा हर कोई यह कह रहा है कि ‘चौकीदार चोर है।’

बताते चले कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को भाजपा के इस अभियान की शुरुआत की और अपने ट्विटर हैंडल पर ‘चौकीदार’ शब्द जोड़ दिया। केंद्रीय मंत्रियों और भाजपा नेताओं ने भी अपने-अपने हैंडल में इस शब्द को जोड़ा। इसके बाद निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा, ‘श्री मोदी, आप प्रयास करते रह सकते हैं लेकिन सच्चाई को नहीं दबाया जा सकता।’  इसके साथ ही राहुल गांधी ने लिखा है, ‘हर भारतीय कह रहा है #ChowkidarChorHai भाजपा का ‘मैं भी चौकीदार’ हैशटैग सुबह से ट्वीटर पर चल रहा था और कांग्रेस ने इसका जवाब ‘चौकीदार चोर है’ हैशटैग से दिया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने ट्विटर पर कहा, ‘मैं भी चौकीदार क्योंकि मैंने जो चौकीदार नियुक्त किया था, वह लापता है।’ उन्होंने मोदी के अच्छे दिनों के वादे पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘मुझे बताया गया है कि वह अच्छे दिन की तलाश में हैं।’

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ‘पहले चोरी, फिर सीनाज़ोरी! पांच साल तक-युवाओं के रोज़गार की चोरी, किसान की फ़सल के दाम की चोरी, दलितों के अधिकार की चोरी, महिलाओं की हिस्सेदारी की चोरी, व्यापारी पर नोटबंदी/जीएसटी से कारोबार की चोरी। क्योंकि, एक ही चौकीदार चोर है।’बता दें, भाजपा ने रविवार को अपनी ‘मैं भी चौकीदार’ मुहिम तेज कर दी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह समेत पार्टी के अन्य नेताओं ने अपने ट्विटर प्रोफाइल पर अपने नाम के आगे ‘चौकीदार’ शब्द जोड़ा।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

10 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

13 hours ago