Categories: MauUP

50 लाख से उपर निर्माणाधीन परियोजना की समीक्षा बैठक संपन्न

संजय ठाकुर

मऊ : प्राथमिक कार्यक्रमों की समीक्षा एव कार्यक्रम कार्यान्वयन विभाग द्वारा निर्धारित 70 प्रारूप की मासिक समीक्षा, 50 लाख से उपर निर्माणाधीन परियोजना की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी ज्ञानप्राकश त्रिपाठी की अध्यक्षता कलेक्टेट सभागार में सम्पन्न हुई।

जिलाधिकारी द्वारा सभी कार्यदायी संस्थाओं को सख्त निर्देश दिये कि अपने द्वारा कराये गये कार्यो में तेजी लायें। जिलाधिकारी ने सभी विभागाध्यक्षां को सख्त निर्देश दिये कि अपने-अपने विभाग की प्रगति ठीक रखे एवं कार्याें की गुणवत्ता भी अच्छी रखे अन्यथा सख्त कार्यवाही की जायेगी। मुख्य चिकित्साधिकारी अपनी योजनाओ को कड़ाई से लागू करायें सभी चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित करायें। मुख्य चिकित्साधिकारी को डाक्टरों द्वारा मरीजो को बाहर से दवा न लिखने तथा सभी दवाओं की उपलब्धता स्वास्थ्य केन्द्रों पर कराने के सख्त निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनपद के जिन-जिन ग्राम पंचायतों के अतिक्रमण हटवाये गये है या अभी भी अतिक्रमण बना हुआ है उसको जल्द से जल्द हटाने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियो को सख्त निर्देश दिये जिस विभाग से सम्बन्धित जो भी प्रकरण लम्बित उसका निस्तारण जल्द से जल्द कर ले इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न करें। किसी भी प्रकार की लापरवाही मिलने पर सम्बन्धित के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी। इसी क्रम में विद्युत, पोषण मिशन, कृषि, गन्ना, विद्यालय भवन निर्माण, त्वरित सिचांई लाभ कार्यक्रम, पी0डब्ल्यू0डी0, बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, ग्रामीण अभियन्तरण सेवा, लोक निर्माण विभाग, समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, डूडा विभाग सहित समस्त सभी विभागों की समीक्षा की गयी।

उक्त अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य राजस्व अधिकारी, जिला विकास अधिकारी विजय शंकर राय, परियोजना निदेशक, मुख्य चिकित्साधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, उपजिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी सहित सम्बन्धित विभागो के अधिकारी उपस्थित रहे।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

2 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

4 hours ago