Categories: Crime

दोहरीघाट पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 340 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

अंजनी राय

मऊ : लोकसभा चुनाव को देखते हुए अवैध शराब कारोबारियों के प्रति पुलिस ने अपना रुख कड़ा कर लिया है। छापेमारी अभियान शुरू कर दिया गया है। इसी क्रम में बीती रात दोहरीघाट थाना क्षेत्र के रसूलपुर आश्रम देवारा में थानाध्यक्ष नीरज कुमार पाठक के नेतृत्व में पुलिस दल ने आकस्मिक छापा मारकर दर्जनों अवैध शराब भट्ठियों को नेस्तनाबूद कर दिया। इस दौरान लगभग 25000 लीटर लहन को नष्ट कर दी गई। 340 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि अन्य भागने में सफल हो गए।

सरयू किनारे का देवारांचल अवैध शराब कारोबार का गढ़ है। हर ईंट भट्ठों पर शराब की भट्ठियां चलती हैं। घरों में भी यह व्यवसाय चलता है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चले इस अभियान में पुलिस टीम ने शराब बनाने के उपकरणों के साथ पकड़े गए लोगों श्रीकांत यादव रसूलपुर मोर्चा, त्रिभुवन यादव कपरियाडीह थाना घोसी का संबंधित धारा में चालान कर दिया। पुलिस टीम में विशाल सिंह, धर्मेंद्र सिंह, देशकुमार सिंह, पन्नालाल, एसआई बृजेश वर्मा, रमेश गोंड, सुधीर यादव, संतोष यादव, सुजीत कुमार टीम में शामिल थे। पुलिस की इस कार्रवाई से शराब माफियाओं पर टूटे कहर से उनमें हड़कंप मचा हुआ है।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

8 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

11 hours ago