घोसी /मऊ (रूपेंद्र भारती) अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आनुषंगिक संगठन किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष देवेन्द्रनाथ यादव की अध्यक्षता में एक बैठक सम्पन्न हुआ। जिसमें संगठन की मजबूती पर बल देते हुए गठन पर विचार विमर्श किया गया।
उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश पाण्डेय ने कहाकि आज किसान खाद पानी के लिए दर दर की ठोकरें खा रहा है। घंटों लाइनों में लगने के बाद भी खाद पाने से किसान वंचित हो जा रहें है। वर्तमान सरकार किसान विरोधी है। किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष देवेन्द्रनाथ यादव ने कहाकि घोसी चीनी मिल के गंदे पानी से लोगों का जीना हराम हो गया है। उसके दुर्गन्ध से संक्रामक रोगों के फैलने की संभावना बढ़ती जा रही है। केन्द्र एवं प्रदेश की सरकार किसानों के गन्ने के बकाये का भुगतान नहीं कर रही है। नहरों के साफ सफाई न होने से तेल तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है।
राजकीय नलकूपों की ख़राब नालियों का मरम्मत नहीं होने से किसान परेशान है। इन सब समस्याओं को लेकर किसानों का प्रतिनिधि मण्डल जिलाधिकारी मऊ से मिलकर निराकरण की मांग करेगा। बैठक को राज्य समन्वयक इन्तेखाब आलम , बलिया के अकबर अहमद , शेषनाथ गिरी आदि ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर विंध्यवासिनी पाठक , नंदलाल मौर्या , डाक्टर श्रवण राजभर , संजय सिंह , उमेश चौहान , जगदीश चौहान , सुरेश राजभर , आफताब आलम आदि उपस्थित रहें। संचालन आफताब आलम ने किया।
घोसी /मऊ (रूपेंद्र भारती) घोसी कोतवाली क्षेत्र के कल्यानपुर निवासी एवं इलाहाबाद बैंक के दर्जनों खाता धारकों ने घोसी कोतवाली पुलिस को लिखित तहरीर सौंप कर न्याय का गुहार लगाते हुए आरोप लगाया है कि समस्त खाता धारकों के बगैर जानकारी के ही लाखों रुपये निकाल लिया गया है। जिसको लेकर कानूनी कार्यवाई करने कि मांग खाता धारकों ने किया है।
घोसी कोतवाली क्षेत्र के कल्यानपुर गाँव निवासी एवं इलाहाबाद बैंक कल्यानपुर के खाता धारकों का 17अक्टूबर 2018को लाखों रुपये बगैर किसी जानकारी के ही निकाल लिया गया है। निकले गये धनराशि में सुमित्रा देवी का पांच लाख छानबे हजार रुपये , सावित्री देवी का चालीस हजार , दीपचंद का बाईस हजार पांच सौ रुपये , शीला देवी का आठ हजार रुपये , पुष्पा देवी का नौ हजार पांच सौ रुपये , चन्द्रकेतु का पचास हजार रुपये , ज्ञान्ती देवी का आठ हजार रुपये , कुंवरी का पन्द्रह हजार रुपये , विनोद कुमार मौर्या चार हजार पांच सौ रुपये , गीता का सोलह हजार पांच सौ रुपये , दिनेश का तीस हजार रुपये , विद्यावती देवी का चौदह हजार पांच सौ रुपये , दुइजी का बत्तीस हजार रुपये निकाल लिया गया है।
जिसको लेकर खाता धारकों ने शाखा प्रबंधक से कई बार शिकायती पत्र सौंपा परन्तु कोई कार्यवाई नहीं की गयी तो अन्ततः घोसी कोतवाली पुलिस का शरण लिया है। जिसपर घोसी कोतवाली पुलिस ने कल्यानपुर निवासी एवं दर्जनों खाता धारकों से तहरीर प्राप्त कर कानूनी कार्यवाई कर रही है।
मऊ (आसिफ रिज़वी) अतुल कुमार अनजान भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अतुल कुमार सिंह अनजान ने संतकबीरनगर में सांसद द्वारा विधायक को मारे जाने पर नौ सेकंड में सात जूते मार कर गिनीज बुक रिकॉर्ड में दर्ज कराया जाना चाहिए और अमित शाह को किसी गिनीज बुक रिकॉर्ड अधिकारीयो से संपर्क करके इनको रिकॉर्ड कराना चाहिए, और दुनिया मे अगर बड़ा सम्मान दिया जाना चाहिए।
फारुख हुसैन डेस्क: अमेरिका का एक लड़ाकू विमान लाल सागर के ऊपर दुर्घटना का शिकार…
आफताब फारुकी डेस्क: असम पुलिस ने बाल विवाह के ख़िलाफ़ एक बार फिर बड़े पैमाने…
तारिक खान डेस्क: छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार की महत्वाकांक्षी 'महतारी वंदन योजना' के अंतर्गत सनी…
आदिल अहमद डेस्क: फ़लस्तीन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने स्थानीय मीडिया को बताया है कि…
आफताब फारुकी डेस्क: दिल्ली शराब नीति मामले में कथित घोटाले के आरोप में 156 दिन…
आदिल अहमद डेस्क: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का प्रमुख बनाए जाने की ख़बरों का भारत के…