संजय ठाकुर/अंजनी राय
मधुबन (मऊ) : सरकार की कोई योजना गरीब के दरवाजे तक पहुंचते-पहुंचते कैसे दम तोड़ देती है, इसका उदाहरण क्षेत्र के भिटिया माफी में तब देखने को मिला, जब जर्जर मिट्टी के घर में परिवार के लिए भोजन बना रही 40 वर्षीय महिला की दीवार गिरने से उसी में दब गई। अस्पताल ले जाते समय महिला की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
गांव निवासी जितेंद्र पासवान मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता है। इसमें उसकी पत्नी मालती भी उसका हाथ बंटाती थी। उनके एक पुत्र और एक पुत्री का विवाह हो चुका है। दो पुत्रियां अभी अविवाहित हैं। उसने कई बार प्रधानमंत्री आवास के साथ ही अन्य सुविधाओं के लिए प्रशासन का दरवाजा खटखटाया लेकिन विभाग की नजर में वह अपात्र बना रहा। जैसे-तैसे वह जर्जर मिट्टी के मकान में अपना जीवन बसर कर रहा था। गुरुवार की सुबह 11 बजे के लगभग उसकी पत्नी मालती देवी चूल्हे पर भोजन बना रही थीं। इसी दौरान मिट्टी की दीवार धराशायी हो गई। उसमें दबकर मालती गंभीर रूप से घायल हो गईं। परिजन इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतहपुर मंडाव जब तक पहुंचते, उसकी मौत हो गई। महिला की मौत से पूरे परिवार पर बज्रपात हो गया है।
तारिक खान डेस्क: जहां एक तरफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद देश में किसी…
तारिक आज़मी डेस्क: महाराष्ट्र के एनसीपी (अजीत पवार गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी के हत्या…
अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…
आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…
अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…