घोसी /मऊ (रूपेंद्र भारती). उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल घोसी की एक बैठक पकड़ी मोड़ स्थित राजकिशन उर्फ़ रज्जू के आवास पर गुरुवार को सम्पन्न हुआ ।जिसमें व्यवसायियों से रंगदारी मांगने वालों का खुलासा न होने पर रोष व्यक्त करने के साथ ही आंदोलन की चेतावनी दी गई।
उपाध्यक्ष रमेश कुमार एवं संजय आर्य ने कहाकि यदि व्यवसायियों के साथ होने वाली रंगदारी मांगने की घटना का पर्दाफाश यथाशीघ्र नहीं किया गया तो व्यापारीगण आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। इस प्रकार की घटना से सभी व्यापारियों में भय व रोष व्याप्त है। गोपाल साहनी एवं पंकज श्रीवास्तव ने कहाकि आज व्यापारियों में अपने साथियों से होने वाली रंगदारी मांगने की घटना का पर्दाफाश न होने से रोष बढ़ता जा रहा है ।यदि पर्दाफाश नहीं किया गया तो व्यापक स्तर पर आंदोलन किया जायेगा।इस अवसर पर बैठक में अजय बहादुर गुप्ता ,तीर्थनन्द उर्फ़ पप्पू ,रमेश साहनी ,राजेश निषाद ,आशीष निषाद ,संजय कुमार आर्य ,आशीष ठठेरा ,शिवम् साहू ,लालबिहारी गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
मऊ : सभा सामान्य निर्वाचन-2019 को सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से आज कलेक्टेट सभाकक्ष में जनरल मास्टर स्टेनरों को ट्रेनिंग मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द कुमार मिश्र की अध्यक्षता में दी गयी। ट्रेनिंग के दौरान मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बताया गया कि यह ट्रेनिंग कोई आम ट्रेनिंग नही इसे गम्भीरता से समझें इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नही होनी चाहिए। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जो मानक तय किये गये है उसी मानक के तहत कार्य किया जाना है। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा यह भी बताया गया कि वी0वी0पैट मशीन के साथ ज्यादा छेड़छाड़़ न हो क्यो की यह एक इलेक्ट्रानिक मशीन है समस्या उत्पन्न हो सकती है। आज आप लोगो को ट्रेनिंग दी जा रही है यह ट्रेनिंग आप लोगो द्वारा पीठासीन अधिकारियों को दी जानी इसलिए हर एक बिन्दू पर ध्यान दें। तथा बताया गया कि कन्ट्रोल यूनिट, वैलेट यूनिट, वी0वी0 पैट मशीन को हर तरीके से निर्वाचन आयोग द्वारा एवं जनपद स्तर पर भी चेक कर लिया गया यदि किसी भी व्यक्ति द्वारा हस्तक्षेप किया जायेगा तो उसे सबसे पहले जेल भेजा जायेगा। इसमें निर्वाचन आयोग बहुत ही शक्ति पेश आयेगा इसमें किसी भी प्रकार की सिफारिसे नही सुनी जायेगी। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जिनकी चुनावी ड्यूटी जिस पटल पर लगायी गयी है वह अपनी ड्यूटी जिम्मेदारी के साथ निभायेंगे बूथो पर किसी पार्टी या राजनितिक दलों के दबाव में या किसी भी प्रकार का लोभ में न फसने के निर्देश दिये। उप कृषि निदेशक द्वारा बताया गया कि चुनाव में लगाये गये सभी अधिकारी/कर्मचारी छोटी-छोटी बातों का विशेष ध्यान देंगे क्योकि छोटी-छोटी समस्या ही एक बड़ी समस्या का रूप धारण कर लेती है। ट्रेनिंग में चुनाव प्रारम्भ होने से लेकर चुनाव सम्पन्न होने से तक की प्रक्रिया को सम्पूर्ण रूप से जानकारी दी गयी। चुनाव निष्पक्ष शांति पूर्णढंग से कराया जाना है। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नही की जायेगी।
उक्त अवसर पर उप कृषि निदेशक, बन्दोवस्त अधिकारी चकबन्दी, परियोजना निदेशक, जिला विकास अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी रानीपुर, उप जिलाधिकारी घोसी सहित जनरल मास्टर ट्रेनर उपस्थित रहें।
मऊ : 2019 की यात्रा पर जाने वाले हज यात्रियों को सूचित किया जाता है कि जनपद मऊ में ट्रेनिंग प्रोग्राम दिनांक 07 अप्रैल,2019 दिन रविवार को प्रातः 8ः30 से 10ः30 तक मदरसा खैरूल मदारिस घोसी, प्रातः 11ः00 बजे अपरान्ह 01ः00 बजे तक नेशनल इण्टर कालेज मु0बाद गोहना एवं अपरान्ह 02ः30 बजे से सांय 04ः30 बजे तक तालीमुद्दीन निसवाॅ डिग्री कालेज पहाड़पुर मऊ में आयोजित है। उक्त प्रोग्राम सहजादे खाॅ की अध्यक्षता में सम्पन्न होगा जिसके मुख्य अतिथि लालमन जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी एवं ट्रेनर के रूप में हाजी अदनान, अकबर अली मास्टर हज ट्रेनर वाराणसी, फुजैल अहमद नदवी एवं हावी अब्दुल कय्यूम जिला हज ट्रेनर मऊ उपस्थित रहेगे। उक्त आशय की जानकारी जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी द्वारा दी गयी।
शफी उस्मानी डेस्क:35 साल से नकदू से नंदलाल बन कर रहा था छलावा, जांच में…
सबा अंसारी डेस्क:दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर ओबीसी की कुछ…
तारिक खान डेस्क: जहां एक तरफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद देश में किसी…
तारिक आज़मी डेस्क: महाराष्ट्र के एनसीपी (अजीत पवार गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी के हत्या…
अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…