Categories: National

तीन इलेक्शन अब्ज़र्वर करेगे जम्मू कश्मीर का दौरा, रखेगे चुनावों पर अपनी अनुभवी पैनी नज़र

आदिल अहमद

नई दिल्ली: लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व लोकसभा चुनावों की घोषणा हो चुकी है। इसी के तहत जम्मू कश्मीर में चुनावी हालातो पर नज़र रखने के लिये एक नहीं तीन तीन अनुभवी पर्वेक्षक चुनाव आयोग ने नियुक्त किये है। आईपीएस अधिकारी अमरजीत सिंह गिल (1972 बैच), आईएएस अधिकारी विनोद जुत्शी (1977 बैच) और आईएएस अधिकारी नूर मुहम्मद (1982 बैच) को चुनाव आयोग ने जम्मू कश्मीर का पर्वेक्षक नियुक्त किया है।

चुनाव आयोग ने आगामी लोक सभा चुनाव के मद्देनजर जम्मू कश्मीर के लिए ये तीन पूर्व आईएएस और आईपीएस अधिकारियों को विशेष पर्यवेक्षक यानी कि स्पेशल ऑब्सर्वर नियुक्त किया है। आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि तीनों पर्यवेक्षक जल्द ही जम्मू कश्मीर का दौरा करेंगे।

पूर्व नौकरशाह नूर मोहम्मद उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रहे हैं और उनके पास चुनाव प्रबंधन का एक दशक का अनुभव है। वहीं, सीआरपीएफ़ के पूर्व महानिदेशक गिल के पास अशांत क्षेत्रों में सुरक्षा प्रबंधन का व्यापक अनुभव है। उन्होंने जम्मू कश्मीर में भी लम्बे समय तक सेवा दी है। इसके अलावा, केंद्र में सचिव रहे जुत्शी ने भी चुनाव प्रबंधन के क्षेत्र में अपनी सेवाएं केंद्र और राज्यों के स्तर पर दी हैं।

pnn24.in

Recent Posts

चुनाव आयोग के पत्र पर दिल्ली पुलिस ने शाहीन बाग़ थाने पर दर्ज किया फर्जी वोटर आवेदनों का मामला

मो0 कुमेल डेस्क: दिल्ली में चुनाव आयोग ने गुरुवार को मतदाता पंजीकरण के लिए फर्जी…

11 hours ago

चुनाव आयोग को ज्ञापन देकर सपा ने माँगा विधानसभा उपचुनाव में हारी हुई सीट के मतदान केन्द्रों की सीसीटीवी फुटेज

मो0 शरीफ डेस्क: उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों संपन्न हुए उपचुनाव के सम्बन्ध में अब…

12 hours ago