Categories: Entertainment

पलिया महोत्सव का हुआ सफल आयोजन, जाने किसको किस प्रतियोगिता में मिला ईनाम

फारुख हुसैन

पलिया कलां खीरी÷ पलिया नगर व्यापार मण्डल-पलिया कलां (खीरी) के तत्वाधान में आयोजित एक दिवसीय परम्परागत पलिया महोत्सव (पलिया होली महोत्सव-2019) का आयोजन काफी धूमधाम व भव्यता के साथ ऐतिहासिक रूप से किया गया। उक्त पलिया महोत्सव में लगभग 60-70 हजार से भी अधिक नागरिकों, व्यापारियों, महिलाओं, बच्चों आदि ने भाग लेकर पिछले कई वर्षों के भीड़ के सारे रिकार्ड को तोड़ दिया। पलिया महोत्सव में बच्चों के लिए सुन्दर व मनमोहक अनेकों झूलों, तथा पूरे ग्राउण्ड को खूबसूरत व फैन्सी लाईटों से सजाया गया तथा मेले में अनेकों प्रकार के फूड स्टाल, गेम स्टाल, खेल खिलौने, क्राकरी, कास्मेटिक आदि की दुकानें भी आकर्षण का केन्द्र रही।

पलिया महोत्सव में मुख्य विभूतियों के रूप में शासन प्रशासन के अनेकों अधिकारियों व जन प्रतिनिधियों ने भाग लिया। पलिया महोत्सव की अध्यक्षता नानक चन्द्र वर्मा-जिलाध्यक्ष, जिला उद्योग व्यापार मण्डल गोला आभार नगर अध्यक्ष संतोष शाह ने व्यक्त किया एवं पलिया महोत्सव के समस्त कार्यक्रमों का कुशलता के साथ सफल संचालन महामंत्री एंव महोत्सव संचालक अमित महाजन ने किया।

उद्घाटन-सत्र

पलिया महोत्सव (पलिया होली महोत्सव-2019) का उद्घाटन मुख्य अतिथि  कमलेश कुमार मिश्रा, प्रदेश महामंत्री भारतीय जनता युवा मोर्चा-उ0प्र0 तथा भाजयुमो जिला अध्यक्ष विनोद लोधी ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। मुख्य अतिथि द्वारा मेले में लगाये गये सभी स्टालों दुकानों एवं झूलों आदि का निरीक्षण करने के पश्चात अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि कमलेश कुमार मिश्रा ने पलिया महोत्सव जैसे ऐतिहासिक कार्यक्रम का आयोजन करने हेतु अध्यक्ष संतोष शाह, महामंत्री अमित महाजन व पलिया नगर व्यापार मण्डल के सभी पदाधिकारियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि पलिया में इतने वृहद स्तर पर एक ही छत के नीचे कई हजार लोगों को एकत्र कर निरन्तर बिना रूके हुए कई कार्यक्रम आयोजित कराना अपने आप में एक मिसाल है ऐसे आयोजनों से राष्ट्रीय एकता व अखण्डता की भावना लोगों के मन में जागृत होती है। तथा आपस में प्रेम व सौहार्द बढ़ता है। मुख्य अतिथि कमलेश कुमार मिश्रा ने यह भी बताया कि उनके द्वारा उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में भी इस प्रकार के कायक्रमों में प्रतिभाग किया गया है किन्तु इतने बड़े स्तर पर इतना भव्य व इतनी ज्यादा नागरिकों की संख्या की भागीदारी वाला कार्यक्रम पहली बार देख रहा हूँ।

महोत्सव के विशिष्ट अतिथि भाजयुमो जिलाध्यक्ष विनोद लोधी ने अपने सम्बोधन में कहा कि पलिया नगर व्यापार मण्डल निरन्तर  ऐसे सामाजिक व जनहित के कार्यक्रमों को करा रहा है इसके लिए व्यापार मण्डल व उसके पदाधिकारी बधाई के पात्र हैं। पलिया महोत्सव के कार्यक्रम अध्यक्ष नानक चन्द्र वर्मा जिलाध्यक्ष जिला उद्योग व्यापार मण्डल ने अपने सम्बोधन में कहा कि राग-रंग  का यह लोकप्रिय पर्व बसन्त का संदेश वाहक भी है। यह त्यौहार सत्ता पर अच्छाई की विजय का  भी संकेत है। पलिया नगर व्यापार मण्डल ऐसे सफल आयोजन के लिए बधाई का पात्र है। महोत्सव संचालक व महामंत्री अमित महाजन में अपने सम्बोधन में उपस्थित सभी नागरिकों व व्यापारियों को बताया कि पलिया महोत्सव (पलिया होली महोत्सव 2019) का भव्य व सफलतापूर्वक आयोजन पलिया नगर व क्षेत्र के व्यापारियों, नागरिकों, शैक्षिक संस्थाओं (विद्यालयों) आदि के सहयोग से वर्ष 2006 से निरन्तर भव्यता के साथ होली मेला का आयोजन पलिया नगर व्यापार मण्डल द्वारा किया जा रहा है।

होली का त्यौहार अपनी संस्कृति और परम्परिक मान्यताओं की वजह से बहुत प्राचीन समय से पलिया शहर मे ंमनाया जा रहा है। विशिष्ट अतिथि प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पलिया संजय कुमार त्यागी ने राष्ट्रीय एकता, परस्पर सौहार्द प्रेम भावना के साथ आयोजित पलिया महोत्सव के आयोजक  अध्यक्ष संतोष शाह, महामंत्री अमित महाजन, कोषाध्यक्ष श्याम आनन्द, संयोजक विजय नरायन महेन्द्रा, ग्राउण्ड व्यवस्थापक फिरोज खान, अनूप कुमार गुप्ता, जसपाल सिंह गोहानिया,  जी0एस0 वालिया, विजेन्द्र गर्ग, हेमन्त मानक, सुधीर गुप्ता, मो0 उमर, दिलशाद सहित सभी पदाधिकारियों की प्रशंसा की तथा पलिया नगर व्यापार मण्डल की भूरि-भूरि प्रसंशा करते हुए कहा कि व्यापार मण्डल द्वारा पलिया में इतने वृहद स्तर पर विगत कई वर्षों से लगातार पलिया होली महोत्सव जैसे विशाल व भव्य आयोजन को किया जाना अपने आप में एक अनूठा उदाहरण हें इसकी जितनी प्रशंसा की जाये वह कम है।

उन्होने नगर व क्षेत्रवासियों को खीरी पुलिस की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था व कानून व्यवस्था के विश्वास को बहाल रखने का आश्वासन भी दिया। भाजयुमो जिला महामंत्री विकास गुप्ता ने महोत्सव को सम्बोधित करते हुए कहा कि एक ही छत के नीचे हजारो-हजार लोगों को एकत्र कर निरन्तर बिना रूके हुए कई कार्यक्रम आयोजित कराना ऐतिहासिक कार्य है। सांस्कृतिक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महमूद हुसैन खां, अध्यक्ष-नगरपालिका परिषद ने कहा कि इतने विशाल जनसमूह वाले महोत्सव में सभी कार्यक्रम शान्ति के साथ हो रहे हैं जिसमें सभी धर्मों के लोग बराबर की भागीदारी कर रहे है। इससे बढ़कर एकता, अखण्डता तथा आपसी प्रेम व सौहार्द की मिसाल कोई और नहीं हो सकती है।

विशिष्ट अतिथि के0बी0 गुप्ता ने कहा कि पलिया नगर व्यापार मण्डल निरन्तर  ऐसे सामाजिक व जनहित के कार्यक्रमों को करा रहा है इसके लिए व्यापार मण्डल व उसके पदाधिकारी बधाई के पात्र हैं। अतिथि समाज सेवी आलोक मिश्रा व नगर पुलिस चौकी इंचार्ज अरविन्द कुमार राय ने कहा कि पलिया नगर व्यापार मण्डल व्यापारिक हितों के साथ-साथ सामाजिक कार्य कराने में एवं जनहित में तथा समाज सेवा करने में अग्रणी है।

प्रायोजकगणगण सलिल अग्रवाल, हरप्रीत सिंह “हैप्पी“, जसमेंल सिंह मांगट, राकेश गर्ग पप्पी, सुरेन्द्र अग्रवाल, मो0 फईम, आशीष बंसल, बुन्दू मियां, रमेश गुप्ता, आलोक मिश्रा समाज सेवी, रहमत अली, आलोक गुप्ता, आदि ने भी पलिया नगर व्यापार मण्डल की सराहना करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

मेला संयोजक  विजय नरायन महेन्द्रा, अध्यक्ष संतोष शाह मुन्ना, कोषाध्यक्ष श्याम आनन्द, उपाध्यक्ष अनूप कुमार गुप्ता, विधानसभा प्रभारी जसपाल सिंह गोहानिया, फिरोज खान आदि वक्ताओं ने अपने सम्बोधन के दौरान महोत्सव में कार्यक्रम प्रायोजन हेतु प्रायोजकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

पलिया महोत्सव कार्यक्रम के समापन से पूर्व पलिया नगर व्यापार मण्डल के अध्यक्ष संतोष शाह मुन्ना, महामंत्री व मेला संचालक अमित महाजन, मेला संयोजक विजय नरायन महेन्द्रा, कोषाध्यक्ष श्याम आनन्द ग्राउण्ड व्यवस्थापक फिरोज खान, अनूप गुप्ता व अन्य पदाधिकारियों द्वारा पलिया महोत्सव के आयोजन में सहयोग करने वाले समस्त मेला कार्यक्रम प्रायोजकों – सलिल अग्रवाल  चेयरमैन- श्यामल डेयरी, उद्योग,  पलिया, हरप्रीत सिंह “हैप्पी“ चेयरमैन- न्यू सतनाम हैण्डलिंग एण्ड लाजिवेज प्रा0लि0, महमूद हुसैन अध्यक्ष-नगरपालिका परिषद, पलिया, राकेश गर्ग “पप्पी“ प्रो0-आर0एस0 प्रापर्टीज, पलिया, सुरेन्द्र अग्रवाल “सोनू“ प्रो0-होटल अमर, पलिया, जसमेल सिंह मांगट चेयरमैन- गोल्डन फ्लावर पब्लिक स्कूल,  पलिया, मो0 फईम प्रो0-भारत प्रापर्टीज, पुराना बस अड्डा, पलिया,  राहुल बंसल आशीष बंसल आढ़ती- गण्डी समिति, पलिया, आलोक मिश्रा गर्वनमेंट कान्ट्रेक्टर, पलिया, फरजन्द अली उर्फ बुन्दू मियां  आढ़ती-मण्डी समिति, पलिया, धीरज गुप्ता, आलोक गुप्ता प्रो0-गुप्ता टै्रक्टर्स एण्ड एग्रीकल्चर इम्प्लीमेंट्स स्टेशन रोड, पलिया, एजाज अली इरशाद अली  आढ़ती-मण्डी समिति, पलिया, रमेश गुप्ता “भान्जे“, प्रो0 ला0 रामस्वरूप ज्वैलर्स पुराना बाजार, पलिया को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया तथा उनके प्रति आभार प्रकट किया गया तथा कार्यक्रम प्रायोजक मती हरदीप कौर मांगट व मती वर्षा गर्ग, मती ज्योति अग्रवाल, मती गीतांजलि अग्रवाल व कु0 आध्या अग्रवाल, मती अनामिका मिश्रा, को मती सीमा महाजन द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

प्रतियोगिताओं के निर्णायक मण्डल में शामिल रहे निर्णायक नेशनल सिंगिंग कम्पटीशन सुर तरंग के विनर सुमित तिवारी, टी0वी0 रियल्टी शो के प्रतिभागी शेखर वास्तव तथा क्षेत्र के प्रमुख गायक राकेश यादव को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में निम्न पदाधिकारियों व सदस्यगणों की उपस्थिति रही :-

गौरीशंकर मिश्रा, जसपाल सिंह गोहानिया, महेन्द्र प्रसाद गुप्ता, रमेश चन्द्र गुप्ता, महबूब आलम, घनश्याम भसीन, आर0पी0 पाण्डेय, सतीश अग्रवाल, बल्देव सिंह, राजेन्द्र अग्रवाल, अमर सिंह “मुन्ना“, मोबीन अली, सुखमेन्दरपाल “बब्लू“, रहीस अहमद, राजेश भसीन “सोनू“ शैलेन्द्र वास्तव “हैप्पी“ दिनेश गोयल, नवीन अग्रवाल, ग्यासुद्दीन “मुन्ना“, रहमत अली, मुन्शी मुमताज अली, राकेश गुप्ता, एजाज अली, आशीष बंसल, जसवन्त सिंह “सन्ते“ ओवेश खान, सुनील गुप्ता,  अली अहमद, हितेश भसीन, सतीश बाजपेई, हरीश आनन्द, कृष्ण कुमार अग्रवाल, सुरेश गुप्ता, अब्बास अली अन्सारी, सत्य प्रकाश अग्रवाल, संजीव गुप्ता, जसवीर फ्लोरा, राकेश गर्ग “पप्पी“ अभिषेक शुक्ला सोनी, रामेश्वर दयाल वर्मा, अमोल अवस्थी “गोल्डी“ राजीव शुक्ला सभासद, जयभगवान गर्ग, नरायनदास जिन्दल, महेश गुप्ता “गोपाल“ दयाशंकर गुप्ता, “बब्बू भइया“।

एजाज मैजिक शो (काला जादू)

उद्घाटन सत्र के पश्चात मशहूर जादूगर टीकाराम द्वारा एजाज मैजिक शो (काला जादू) दिखाया गया। उक्त मैजिक शो कार्यक्रम का प्रायोजन  एजाज अली, इरशाद अली आढ़ती मण्डी समिति. पलिया कलां (खीरी) द्वारा किया गया। मैंजिक शो में जादूगर द्वारा हैरजअंगेज व लोगों को अचम्भित करने वाले कार्यक्रम जैसे खाली बक्शे से लड़की निकालना, तलवार निगल जाना, खाली गिलास में दूध और कोल्डड्रिंक्स लाना, जिन्दा लड़के को हैण्डपम्प बना देना, नन्ही बालिका के बालों से जल की  धारा बहा देना, ताश के पत्ते गायब कर देना, आग से कबूतर बना देना, आदि दर्जनों जादू के करतब दिखाये जिसका उपस्थित दर्शकों ने ताली बजाकर आनन्द लिया। मैजिक शो के समापन पर कार्यक्रम प्रायोजक एजाज अली इरशाद अली द्वारा जादूगर को पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया।

गुप्ता टै्रक्टर्स लोक नृत्य (थारू डांस)

मैजिक शो के समापन के पश्चात थारू महिलाओं के गु्रप द्वारा सांस्कृतिक संगीत वाद्य यन्त्रों की ध्वनि के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम लोक नृत्य (थारू डांस प्रस्तुत किया गया। उक्त कार्यक्रम का प्रायोजन गुप्ता टै्रक्टर्स पलिया के प्रो0-धीरज गुप्ता, आलोक गुप्ता द्वारा किया गया कार्यक्रम के समापन के पश्चात सभी प्रतिभागियों को प्रायोजक  धीरज गुप्ता  द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

गोल्डन फ्लावर वन मिनट गेम शो

लोक नृत्य (थारू डांस)  के समापन के पश्चात मशहूर टी0 वी एंकर (ई0टी0वी0 उ0प्र0/उत्तराखण्ड फेवीकोल हास्य सम्राट, यू0पी0 हँसे तो लाइन क्लियर के कलाकार) मोईन सिद्दीकी द्वारा एंकरिंग करते हुए वन मिनट गेम शो कार्यक्रम की प्रस्तुति की गयी। गोल्डन फ्लावर वन मिनट गेम शो कार्यक्रम का प्रायोजन  जसमेल सिंह मांगट व मती हरदीप कौर मांगट गोल्डन फ्लावर पब्लिक स्कूल द्वारा किया गया। दस राउण्ड में सम्पन्न हुआ।

वन मिनट गेम शो के – विजय प्राप्त प्रत्याशी रहे

1-केला राउण्ड में रोशनी बानों ने अपने प्रतिद्धन्दी से अधिक केले खाकर विजयी हुई।

2-गुब्बारा राउण्ड में राजेश कोहली

3-लेमन-टूथ पीक राउण्ड में कसक गोयल

4- बिन्दी राउण्ड मे मती भावना सिंधी

5- सन्तरा राउण्ड में प्रियंका शाक्य

6- सुई धागा राउण्ड में मती डा0 शमीम

7- चूड़ी राउण्ड में शाहीन

8- बिस्कुट राउण्ड में यश राठौर

9- कंकड़-रूमाल राउण्ड में रामू गौतम

10- कैंण्डिल राउण्ड में मो0 शारिफ

सभी विजयी प्रतिभागियों को अध्यक्ष संतोष शाह, महामंत्री अमित महाजन, कार्यक्रम प्रायोजक जसमेल सिंह मांगट, मती हरदीप कौर मांगट आदि ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

मो0 फईम एकल गायन प्रतियोगिता (जूनियर वर्ग)

वन मिनट गेम शो के बाद एकल गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त एकल गायन प्रतियोगिता का प्रायोजन  मो0 फईम प्रो0 भारत प्रापर्टीज, पलिया द्वारा किया गया। उक्त गायन प्रतियोगिता मे प्रतिभागियों ने एक से बढकर एक गीतों की प्रस्तुति की, निर्णायक मण्डल द्वारा दिये गये निर्णयानुसार –

प्रथम स्थान- शगुन भारती

द्वितीय स्थान- खुशी भारती

तृतीय स्थान- अंशुमान गोयल

सतनाम एकल गायन प्रतियोगिता (सीनियर वर्ग)

वन मिनट गेम शो के बाद सतनाम एकल गायन प्रतियोगिता (सीनियर वर्ग) का आयोजन किया गया। उक्त एकल गायन प्रतियोगिता का प्रायोजन  हरप्रीत सिंह हैप्पी प्रो0 न्यू सतनाम हैण्डलिंग एण्ड  लाजिवेज प्रा0 लि0 पलिया द्वारा किया गया। उक्त गायन प्रतियोगिता मे प्रतिभागियों ने एक से बढकर एक गीतों की प्रस्तुति की, निर्णायक मण्डल द्वारा दिये गये निर्णयानुसार –

प्रथम स्थान- संगम भारती

द्वितीय स्थान- राजा पुत्र संतराम

तृतीय स्थान- देवराज

सतवीर एकल नृत्य प्रतियोगिता (जूनियर वर्ग)

गायन प्रतियोगिता के पश्चात एकल नृत्य प्रतियोगिता जूनियर वर्ग में की गयी। उक्त नृत्य प्रतियोगिता का प्रायोजन  राहुल बंसल  आशीष बंसल आढ़ती मण्डी समिति द्वारा किया गया। जूनियर वर्ग में छोटे-छोटे बच्चों ने बहुत ही सुन्दर व आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति की जिस पर दर्शक भी बार-बार ताली बजाने को मजबूर हो गये। जूनियर वर्ग में –

प्रथम स्थान-  कु0 श्रेया शर्मा

द्वितीय स्थान- कु0 दीपा

तृतीय स्थान-  कु0 आयशा प्रजापति

आर0एस0 एकल नृत्य प्रतियोगिता (सीनियर वर्ग)

गायन प्रतियोगिता के पश्चात एकल नृत्य प्रतियोगिता सीनियर वर्ग में की गयी। उक्त नृत्य प्रतियोगिता का प्रायोजन  राकेश गर्ग पप्पी भईया, प्रो0 आर0एस0 प्रापर्टीज गोकुलधाम वालों के द्वारा किया गया। सीनियर वर्ग के प्रतिभागियों ने बहुत ही सुन्दर व आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति की जिस पर दर्शक भी बार-बार ताली बजाने को मजबूर हो गये। सीनियर वर्ग में –

प्रथम स्थान- सुमित शाक्य

द्वितीय स्थान-गुलशन रजा

तृतीय स्थान- अजीत कुमार

तृतीय स्थान- लक्ष्मी राना

आध्या सांस्कृतिक कार्यक्रम

पलिया महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रिन्स म्यूजिकल ग्रुप बरेली के े कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया गया। उक्त संगीत संघ्या का प्रायोजन  सुरेन्द्र अग्रवाल सोनू प्रो0 होटल अमर, पलिया द्वारा किया गया। कार्यक्रम मे कलाकारों ने राधा-कृष्ण की सुन्दर झांकी, मथुरा बरसाने की फूलों की होली, लट्ठमार होली, माखन मि की होली, भारत माता का देश भक्ति आइटम, शिव पार्वती की झांकी, सहित अनेकों सुन्दर-सुन्दर व मन को मोहने वाली झांकियों तथा नृत्य के माध्यम से लोगों को भाव विभोर कर दिया।

श्यामल शानदार आतिशबाजी प्रतियोगिता

आतिशबाजी प्रतियोगिता का आयोजन काफी शानदार व सराहनीय रहा। उक्त प्रतियोगिता के प्रायोजक  सलिल अग्रवाल चेयरमैन-श्यामल मिल्क डेयरी उद्योग, पलिया द्वारा किया गया। उक्त प्रतियोगिता में तिकुनिया के मशहूर आतिशबाज मिट्ठू तथा पलिया के मशहूर आतिशबाज हनीफ के बीच कई  राउण्ड जैसे अण्डा लाईट, मरकरी लाइट, आसमानी गोले, आसमानी पाईप, चरखी, झूलते हुए पेंड़, महताब, अनार, आदि कई आइटमों के बीच कड़ा मुकाबला लगातार लगभग दो घण्टे से अधिक चला। होली के अवसर पर दीपावली का नजारा कहते हुए हजारो दर्शक आसमान में निगाहें गड़ाये ग्राउण्ड पर डटे रहे। इस प्रतियोगिता निर्णायक द्वारा दिये गये निर्णयानुसार

विजेता- हनीफ आतिशबाज पलिया

उपविजेता – मिट्ठू आतिशबाज तिकुनिया

पलिया नगर व्यापार मण्डल अध्यक्ष संतोष शाह व महामंत्री अमित महाजन एवं मुख्य अतिथि  महमूद हुसैन अध्यक्ष नगरपालिका परिषद व कार्यक्रम प्रायोजक  सलिल अग्रवाल द्वारा संयुक्त रूप से विजेता आतिशबाज मो0 हनीफ को नकद धनराशि तथा शील्ड एवं उपविजेता मिट्ठू आतिशबाज तिकुनिया को नकद व शील्ड देकर सम्मानित किया गया।

ग्रुप डांस

ए-स्टार डांस प्वाइंट पलिया के कोरियोग्राफर अक्षय गुप्ता के कुशल निर्देशन में उनके कलाकारों-आईशा, याशिका, ऐश्वर्या, अभिषेक, सुमित, रमा, ओम, मन्नत, गौरव के गु्रप द्वारा एक हैरतअंगेज व रोमांचक धार्मिक थीम पर गु्रप डांस प्रस्तुत किया गया जिसमें नन्हें मुन्ने बच्चों द्वारा हैरतअगेज व रोमांचक डांस स्टेप दिखाकर व पिरामिड बनाकर भगवान  गणेश का रूप दिखाकर दर्शकों को तालियां बजाने के लिए मजबूर कर दिया।  उक्त कार्यक्रम का प्रायोजन फरजन्द अली उर्फ बुन्दू मियां आढ़ती मण्डी समिति द्वारा किया गया।

ग्रुप डांस

रवि राक डांस एण्ड म्यूजिकल गु्रप के कोरियोग्राफर रवि रॉक के कुशल निर्देशन में उनके कलाकारों के गु्रप द्वारा एक इण्डियन कल्चर थीम पर गु्रप डांस प्रस्तुत किया गया जिसमें नन्हें मुन्ने बच्चों द्वारा हैरतअगेज व रोमांचक डांस स्टेप दिखाकर दर्शकों को तालियां बजाने के लिए मजबूर कर दिया।  उक्त कार्यक्रम का प्रायोजन रहमत अली रिफाकत अली आढ़ती मण्डी समिति पलिया द्वारा किया गया।

पत्रकार बन्धुओं का हुआ सम्मान

परम्परागत पलिया महोत्सव होली महोत्सव 2019 में पलिया नगर व्यापार मण्डल के तत्वाधान में  समस्त सम्मानित पत्रकार बन्धुओं का सम्मान समारोह भी आयोजित किया गयां। जिसमें उपस्थित समस्त पत्रकार बन्धुओं को पलिया नगर व्यापार मण्डल के अध्यक्ष संतोष शाह मुन्ना, महामंत्री अमित महाजन, कोषाध्यक्ष श्याम आनन्द तहसील प्रभारी जसपाल सिंह गोहानिया द्वारा बैज लगाकर स्वागत व अभिनन्दन किया गया एवं मुख्य अतिथि  महमूद हुसैन खाँ, चेयरमैन पलिया, विशिष्ट अतिथि प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार त्यागी, पूर्व पालिका अध्यक्ष के0बी0 गुप्ता, व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष नानक चन्द्र वर्मा, जिला महामंत्री राकेश तिवारी, जिला उपाध्यक्ष शिव कुमार सोनी, जिला युवा महामंत्री बृजकिशोर राजपूत व जिला पदाधिकारी  अजय तिवारी आदि द्वारा समारोह में उपस्थित समस्त पत्रकार बन्धुओं को स्मृति चिन्ह एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह के दौरान उपस्थित हजारो दर्शकों द्वारा भारी करतल ध्वनि से सभी पत्रकार बन्धुओं का स्वागत किया गया।

प्रोत्साहन हेतु शानदार लकी ड्रा

परम्परागत पलिया महोत्सव होली महोत्सव 2019 में पलिया नगर व्यापार मण्डल के तत्वाधान में नागरिकों की रूचि को देखते हुए उनके प्रोत्साहन हेतु शानदार लकी ड्रा आयोजन भी किया गया जिसमें हजारों नागरिकों की उपस्थिति में एक छोटी बच्ची श्रेया शर्मा के द्वारा प्रत्येक श्रेणी के पुरस्कारों के लिए लकी नम्बर निकाले गये जिनका विवरण निम्न प्रकार है-

      श्रेणी         लकी नम्बर         पुरस्कार का विवरण

प्रथम पुरस्कार –     054               एक 32 इंची कलर टेलीविजन एल0ई0डी0

द्वितीय पुरस्कार –   259               एक मिक्सर ग्राइण्डर

तृतीय पुरस्कार –    269               एक इलेक्ट्रानिक 4 स्लाइस टोस्टर

सांत्वना पुरस्कार –   3                 एक शानदार क्राकरी सेट (जो कि प्रत्येक 10 कूपन की

हर एक गड्डी में इकाई के अंक 3 पर निकला।)

पलिया होली महोत्सव में हुई सभी प्रतियोगिताओं में विजयी सभी प्रतिभागियों को अतिथिगणों, कार्यक्रम प्रायोजकों व व्यापार मण्डल पदाधिकारियों द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। महोत्सव में सर्वश्रेष्ठ सुसज्जित स्टाल हेतु बादल गुप्ता को तथा बेहतरीन लाइट व्यवस्था के लिए फरीद लाइट हाउस पूरनपुर, आकर्षक पंडाल व्यवस्था के लिए आरिफ टेंट हाउस पलिया तथा उम्दा साउण्ड व्यवस्था के लिए कमल साउण्ड सर्विस पलिया एवं बेहतरीन फोटोग्राफी के लिए चन्देल फोटो स्टूडिया तथा बेहतरीन सफाई व्यवस्था के लिए नगरपालिका परिषद पलिया के सफाई नायक  सुभाष वाल्मीकि को मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

पलिया महोत्सव के समस्त कार्यक्रमों के कुशल संचालन हेतु महामंत्री अमित महाजन को मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि एवं पूरे व्यापार मण्डल की टीम द्वारा संयुक्त रूप से सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त हास्य टी0वी0 कलाकार मोईन सिद्दीकी द्वारा व अन्य कलाकारों द्वारा गीतों, गजलों, मिमिक्री (कामेडी) तथा नृत्य की प्रस्तुति कर समा बांध दिया तथा हास्य एवं व्यंग्य के लखनऊ से पधारे कवि कमल पांडे द्वारा हास्य व व्यंग्य की कविताओं को प्रस्तुत कर दर्शकों को तालिया बजाने   एवं वाह वाह करने पर मजबूर कर दिया। जिसमें दर्शक मन्त्र मुग्ध होकर रात्रि एक बजे तक उक्त कार्यक्रम का आनन्द उठाते रहे। कार्यक्रम समापन के पश्चात सभी कार्यक्रम प्रायोजकों, नागरिकों, व्यापारियों, अतिथियों, पत्रकार बन्धुओं तथा मेला व्यवस्था में सहयोग करने वाले  पदाधिकारियों का आभार प्रकट कर महोत्सव समापन की घोषणा अध्यक्ष संतोष शाह ने की।

pnn24.in

Recent Posts

अब अलीगढ की जामा मस्जिद को हिन्दू किला होने का किया गया दावा, याचिका हुई दाखिल

तारिक खान डेस्क: जहां एक तरफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद देश में किसी…

13 hours ago

बिना शर्त ज़मानत पर रिहा हुवे बेउर जेल से प्रशांत किशोर

अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…

3 days ago

बीजापुर में संदिग्ध माओवादी हमले में 9 सुरक्षाबलों के जवान हुए शहीद

ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…

3 days ago

भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर रो पड़ी दिल्ली की सीएम आतिशी

आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…

3 days ago

प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से किया इंकार, प्रशांत किशोर के वकील ने कहा ‘लिख कर देना यानि मान लेना कि हमने अपराध किया है’

अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…

3 days ago